छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर पाटलीपुत्र-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन में राजकीय रेलवे पुलिस ने छापेमारी कर 79 बोतल शराब बरामद की. छापेमारी शनिवार की रात चैनवा-दुरौंधा स्टेशनों के बीच की गयी. बरामद सभी बोतलें 200 एमएल की हैं. गुप्त सूचना के आधार पर मार्गरक्षी दल ने शराब बरामद की. शराब की बोतलों को पीठू बैग में भरकर सीट के नीचे रखा गया था.
BREAKING NEWS
पैसेंजर ट्रेन से 79 बोतल शराब जब्त
छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर पाटलीपुत्र-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन में राजकीय रेलवे पुलिस ने छापेमारी कर 79 बोतल शराब बरामद की. छापेमारी शनिवार की रात चैनवा-दुरौंधा स्टेशनों के बीच की गयी. बरामद सभी बोतलें 200 एमएल की हैं. गुप्त सूचना के आधार पर मार्गरक्षी दल ने शराब बरामद की. शराब की बोतलों को […]
वहां कोई भी व्यक्ति नहीं था.
रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि बरामद शराब उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की निर्मित है और ऐसी आशंका है कि किसी ट्रेन से बलिया के रास्ते छपरा लाया गया था और उसे सीवान ले जाया जा रहा था. इस संबंध में रेल थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और मामले की जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि
शराबबंदी कानून लागू होने के बाद इसे सफल बनाने के लिए
सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.
खासकर उत्तर प्रदेश से आने
वाली ट्रेनों पर रेल पुलिस की खास नजर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement