हराजी में बुढ़िया माई मंदिर की पुनर्प्राणप्रतिष्ठा को लेकर शुरू हुआ महायज्ञ
Advertisement
महायज्ञ की निकली भव्य कलशयात्रा
हराजी में बुढ़िया माई मंदिर की पुनर्प्राणप्रतिष्ठा को लेकर शुरू हुआ महायज्ञ दिघवारा/रसूलपुर : हराजी पंचायत के हराजी गांव स्थित अति प्राचीन बुढ़िया माई मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद तीन दिवसीय प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर बुधवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा धारीपुर,कल्लू चौक,आमी मोड़,नौरानीपट्टी होते हुए अंबिका भवानी घाट आमी पहुंची,जहां गंगा नदी से […]
दिघवारा/रसूलपुर : हराजी पंचायत के हराजी गांव स्थित अति प्राचीन बुढ़िया माई मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद तीन दिवसीय प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर बुधवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा धारीपुर,कल्लू चौक,आमी मोड़,नौरानीपट्टी होते हुए अंबिका भवानी घाट आमी पहुंची,जहां गंगा नदी से कलशों में जल भरने के बाद श्रद्धालुओं ने मां अंबिका के दर्शन किये और पुनः बुढ़िया माई मंदिर पहुंच कर सभी कलशों को स्थापित किया गया. कलशयात्रा में हीरालाल साह,अशोक शर्मा, दिनेश त्रिपाठी, प्रो कमलेश राय, मुनिलाल सिंह, विनोद राय, बृज किशोर राय, सर्वानंद राय,
देवेंद्र साह, रविकांत राजन, शंभु प्रसाद, पंकज कुमार, राजबंशी राय, दिलीप राय, दारोगा राय समेत कई गण्यमान्य शामिल थे. बनारस से पहुंचे आचार्य पंडित हरेराम शास्त्री, पिंटू ओझा, सोनू कुमार मिश्रा, धनंजय मिश्र, राकेश तिवारी व दीनानाथ पांडेय के मंत्रोच्चार के साथ तीन दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत हुई. यज्ञ के संयोजक हीरा लाल साह ने बताया कि यज्ञ के दौलान मूर्ति का नगर भ्रमण कराया जायेगा और 14 मई को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी, जिसके बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया जायेगा. रसूलपुर संवाददाता के अनुसार रसूलपुर बाजार स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में बुधवार से आयोजित नौ दिवसीय श्री सीताराम महायज्ञ कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हो गया. यज्ञ समिति के अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने बताया कि महायज्ञ में शामिल श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए प्रतिदिन रामलीला तथा रासलीला के साथ विद्वान प्रवचनकर्ता मानस मयंक जी महाराज एवं ब्रह्मानंद स्वामी प्रवचन देंगे. कलशयात्रा को सफल बनाने में सुरेंद्र सिंह, प्रह्लाद सिंह, मुरलीसोनी,नन्हकु सिंह समेत दर्जनों समिति सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement