21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने सड़क निर्माण में देरी व अनियमतिता का मामला संसद में उठाया

छपरा (कोर्ट) : महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एनएच 101 के निर्माण कार्य में अनावश्यक रूप से विलंब होने तथा गुणवत्ता में कमी किये जाने का मामला स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने संसद में शून्य काल के दौरान उठाया. सांसद ने सरकार का ध्यान इस मामले में आकृष्ट कराते हुए कहा कि […]

छपरा (कोर्ट) : महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एनएच 101 के निर्माण कार्य में अनावश्यक रूप से विलंब होने तथा गुणवत्ता में कमी किये जाने का मामला स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने संसद में शून्य काल के दौरान उठाया. सांसद ने सरकार का ध्यान इस मामले में आकृष्ट कराते हुए कहा कि निर्माण कार्य शुरू होने के कुछ माह बाद ही इसकी गति धीमी हो गयी. निर्माण कार्य कब का पूरा हो जाना चाहिए था, जो अधर में है.

साथ ही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि निर्माण कंपनी और ठेकेदार के बीच मिलीभगत की वजह से सामग्री भी निर्धारित प्राक्कलन एवं गुणवत्ता के अनुसार नहीं है. सांसद ने विलंब व गुणवत्ता में कमी का कारण सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता को ठेकेदार होना बताया है. श्री सीग्रीवाल ने संसद को सारे तथ्यों से अवगत कराते हुए मांग की कि उक्त सड़क के निर्माण कार्य में हो रहे विलंब एवं अनियमितता की जांच कराते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाये

और सड़क का निर्माण शीघ्र कराने का आदेश दिया जाये. उन्होंने कहा कि उक्त सड़क की हालत इतनी जर्जर थी कि उस पर यात्रा करनेवालों को जान-माल पर सदैव खतरा बना रहता था. इसको लेकर उन्होंने तीन जून, 2014 को भूतल परिवहन मंत्री नीतीन गडकरी से मिल कर सड़क की जांच करवायी तथा जांचोपरांत तत्काल राशि आवंटित करा सड़क का निर्माण शुरू करवाया, जो फिलवक्त आधा अधूरा पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें