10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा में कड़ाई का रिजल्ट पर दिखा असर

बहुसंख्यक परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से हुए पास छपरा/दिघवारा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को इंटर के साइंस का रिजल्ट जानने के लिए हर किसी में उत्सुकता देखी गयी एवं हर कोई रिजल्ट जानने के लिए मोबाइल व लैपटॉप से चिपका नज़र आया. शाम के तीन बजे से परीक्षार्थियों को रिजल्ट मिलना शुरू हुआ, […]

बहुसंख्यक परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से हुए पास

छपरा/दिघवारा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को इंटर के साइंस का रिजल्ट जानने के लिए हर किसी में उत्सुकता देखी गयी एवं हर कोई रिजल्ट जानने के लिए मोबाइल व लैपटॉप से चिपका नज़र आया. शाम के तीन बजे से परीक्षार्थियों को रिजल्ट मिलना शुरू हुआ, तो किसी ने साइबर कैफे की मदद से रिजल्ट जाना तो कोई खुद से मोबाइल के सहारे रिजल्ट जान कर अपनी बेचैनी शांत की.
रिजल्ट के बाद जिसने बेहतर प्राप्तांक हासिल किया उन परीक्षार्थियों के चेहरों पर ख़ुशी दिखी, तो अपेक्षा से कम अंक पाने वालों को मायूस देखा गया. पास होनेवाले परीक्षार्थी अपने दोस्तों व परिजनों से ख़ुशी शेयर करते दिखे तो फेल होने वाले उदासी के साथ कम अंक प्राप्ति के कारणों पर चर्चा करते नजर आये. तीन बजे के बाद से ही जिला मुख्यालय स्थित साइबर कैफे के अलावा प्रखंड मुख्यालय के बाजारों में छात्र-छात्राओं की भीड़ परीक्षा परिणाम जानने के लिए उत्सुक दिखी.
औसत रहा है अधिकांश का रिकॉर्ड : इंटरनेट से जिन परीक्षार्थियों ने रिजल्ट प्राप्त किया, उनमें अधिकतर परीक्षार्थियों का रिजल्ट औसत रहा.बहुत कम परीक्षार्थी ही प्रथम श्रेणी में बेहतर अंक प्राप्त किया.बहुसंख्यक परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से पास हुए.फेल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या भी बहुत ज्यादा रही.
मंदिर में भी दिखे परीक्षार्थी : बेहतर अंक पाने वाले परीक्षार्थियों को मां अंबिका के दरबार में शीश नवाते देखा गया. परीक्षार्थियों ने मां के दरबार में पहुंच कर उनकी अनुकंपा के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की.जिन परीक्षार्थियों को बेहतर रिजल्ट प्राप्त हुआ उनके घरों में खूब मिठाइयों का दौर चला, वहीं बधाई देने के लिए फोन की घंटियां बजती रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें