खुशी. किक बॉक्सिंग टीम में चयनित हुए दिघवारा के पांच खिलाड़ी
Advertisement
इटली में दिखायेंगे कमाल
खुशी. किक बॉक्सिंग टीम में चयनित हुए दिघवारा के पांच खिलाड़ी 14 से 19 नवंबर तक इटली के अंद्रिया में आयोजित होगी वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप दिघवारा (सारण) : प्रतिभाएं किसी भौगोलिक सीमा की गिरफ्त में नहीं रह सकती और आत्मविश्वास से लबरेज इनसान के लिए कोई मंजिल मुश्किल नहीं होती है. इन दो फलसफे […]
14 से 19 नवंबर तक इटली के अंद्रिया में आयोजित होगी वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप
दिघवारा (सारण) : प्रतिभाएं किसी भौगोलिक सीमा की गिरफ्त में नहीं रह सकती और आत्मविश्वास से लबरेज इनसान के लिए कोई मंजिल मुश्किल नहीं होती है. इन दो फलसफे को सारण जिले के दिघवारा प्रखंड के पांच खिलाड़ियों ने चरितार्थ कर दिखाया है. किक बॉक्सिंग जैसे संसाधन विहीन खेल में महज दो वर्षों में इन खिलाड़ियों ने न केवल राष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया,
बल्कि अपनी क्षमता की बदौलत इसी साल इटली में आयोजित होनेवाली वर्ल्ड कप किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेनेवाली भारतीय टीम में चयनित होकर साबित किया है कि ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है. विशेष कर छोटी जगहों व साधारण परिवारों से ताल्लुक रखनेवाले इन खिलाड़ियों ने भारतीय दल में चयनित होकर जिले व राज्य का नाम भी रोशन किया है.
इटली में बजायेंगे बिहारी प्रतिभा का डंका : सारण जिले के दिघवारा प्रखंड से जिन पांच खिलाड़ियों का भारतीय टीम में चयन हुआ है, उनमें मानुपुर के आलोक दुबे, फरहदा के धीरजकांत,आमी की प्रियंका, मलखाचक के सुमित यादव व नगर पंचायत क्षेत्र के अमन शामिल हैं. भारतीय टीम में चयनित ये पांच किक बॉक्सर आगामी 14 से 19 नवंबर तक इटली किक बॉक्सिंग महासंघ द्वारा इटली के अंद्रिया में आयोजित होनेवाले वर्ल्ड कप किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेते हुए विश्व स्तर पर बिहारी प्रतिभा का डंका बजायेंगे.
इटली की रवानगी से पूर्व इंडिया कैंप में हिस्सा लेंगे खिलाड़ी : विश्वकप चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए इटली रवानगी से पूर्व इंडिया टीम के लिए चयनित लगभग 25 खिलाड़ी नयी दिल्ली में 20 अक्तूबर से 10 नवंबर तक चलनेवाले इंडिया कैंप में प्रशिक्षण लेंगे. 20 दिवसीय कैंप में कई राष्ट्रीय प्रशिक्षक तमाम खिलाड़ियों को बेहतर टिप्स देंगे.
गोल्ड मेडल जीतने के कारण हुआ है चयन : दिघवारा के जिन पांच खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में चयन हुआ, उन्होंने पिछले वर्ष नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार टीम की तरफ से गोल्ड मेडल जीता था.
25 सदस्यीय भारतीय दल में शामिल होंगे
टीम मैनेजर के तौर पर जायेंगे अशोक सिंह
भारतीय टीम के साथ 25 खिलाड़ी व पांच पदाधिकारी इटली जायेंगे. बिहार किक बॉक्सिंग टीम के जनरल सेक्रेटरी व दिघवारा निवासी अशोक सिंह भी टीम मैनेजर के रूप में टीम के साथ इटली जायेंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी
भारतीय टीम में चयनित सभी खिलाड़ियों को लिखित सूचना भेज कर चयन की जानकारी दे दी गयी है.कई खिलाड़ियों के जाने के लिए लगने वाले खर्च के लिए स्पोंसर भी मिल गये हैं.नयी दिल्ली में आयोजित होनेवाले कैंप में खिलाड़ियों को बेहतर ढंग से ट्रेनिंग दी जायेगी ताकि ज्यादा-से-ज्यादा खिलाड़ी अधिकतम पदक जीत सकें.
योगेश कुमार शाद, जनरल सेक्रेटरी , भारतीय किक बॉक्सिंग महासंघ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement