लूट की बाइक छाेड़ कर भागे अपराधी
Advertisement
जर्जर पोल व तार के कारण हो रही हैं घटनाएं
लूट की बाइक छाेड़ कर भागे अपराधी छपरा(सारण) : शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक मुहल्ले में छपरा-बनियापुर पथ पर रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार की सुबह पुलिस ने लावारिस हालत में एक मोटर साइकिल बरामद की, जिसे रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास के पास से अज्ञात अपराधियों के द्वारा बुधवार की रात […]
छपरा(सारण) : शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक मुहल्ले में छपरा-बनियापुर पथ पर रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार की सुबह पुलिस ने लावारिस हालत में एक मोटर साइकिल बरामद की, जिसे रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास के पास से अज्ञात अपराधियों के द्वारा बुधवार की रात लूट लिया था.
लूट की घटना के बाद रात में ही पुलिस सक्रिय हो गयी और लगातार छापेमारी की जाने लगी, जिसके फलस्वरूप अपराधी मोटर साइकिल छोड़ कर फरार हो गये. सुबह में स्थानीय नागरिकों ने लावारिस हालत में सड़क किनारे हीरो होंडा स्पेलेंडर मोटर साइकिल देखी और इसकी सूचना पुलिस को दी.
भगवान बाजार थानाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव ने बताया कि मामले की जांच -पड़ताल की जा रही है. मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट नहीं लगी है तथा उसके डिक्की, सीट कवर, मिरर आदि नोच दिया गया है. पहचान छुपाने के लिए आनन-फानन में उसके कई पाट्स बदल दिये गये हैं. इसकी सूचना रिविलगंज थाना को दे दी गयी है. बरामद मोटरसाइकिल के मालिक का सत्यापन किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement