18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमितता पर सेविका-सहायिका के साथ नपेंगी सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका

अनियमितता पर सेविका-सहायिका के साथ नपेंगी सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका नोट: फोटो नंबर 8 सीएचपी 21 है कैप्सन होगा- सीडीपीओ के साथ बैठक करते डीएम संवाददाता4छपरा (सदर)सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका संभल जायें, जिन केंद्रों पर अनियमितता मिलेगी तो न केवल सेविका- सहायिका चयनमुक्त होंगी, बल्कि पर्यवेक्षिका एवं सीडीपीओ पर गाज गिरेगी. अप्रैल महिला कार्रवाई का […]

अनियमितता पर सेविका-सहायिका के साथ नपेंगी सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका नोट: फोटो नंबर 8 सीएचपी 21 है कैप्सन होगा- सीडीपीओ के साथ बैठक करते डीएम संवाददाता4छपरा (सदर)सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका संभल जायें, जिन केंद्रों पर अनियमितता मिलेगी तो न केवल सेविका- सहायिका चयनमुक्त होंगी, बल्कि पर्यवेक्षिका एवं सीडीपीओ पर गाज गिरेगी. अप्रैल महिला कार्रवाई का महीना है. सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका सुदूर इलाकों के 20-20 आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच कर अनियमितता पाये जाने पर कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन देंगी. यह निर्देश डीएम दीपक आनंद ने समाहरणालय सभा कक्ष में सभी सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ बैठक करते हुए दिया. उन्होंने कहा कि जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति न की जाये, बल्कि ठोस कार्रवाई हो, इस दौरान गलत रिपोर्टिंग के आरोप में मकेर, अमनौर एवं सोनपुर के सीडीपीओ से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश डीएम ने डीपीओ प्रभात कुमार सिंह को दिया. इस दौरान डीपीओ को जून तक हर हाल में कन्या सुरक्षा योजना का पांच हजार बांड तैयार कराने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी. गड़खा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का वेतन रोका : बैठक में मुख्यालय से अनधिकृत रूप से बाहर रहने की शिकायत मिलने के बाद डीएम ने गड़खा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के वेतन भुगतान अगले आदेश तक स्थगित करते हुए कारण पृच्छा का निर्देश दिया. बैठक में एक चिकित्सक द्वारा एप्रन में नहीं रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सिविल सर्जन ने सभी चिकित्सक एवं कर्मियों को ड्रेस में रहने का निर्देश दिया. साथ ही 12 अप्रैल से आरंभ हो रहे पल्स पोलियो टीकाकरण की बैठक की समीक्षा की गयी. वहीं किसी भी आंगनबाड़ी सेविका, आशा का ड्रॉप आउट न होने तथा अभियान का व्यापक एवं सघन अनुश्रवण सुनिश्चित करने का निर्देश डीपीओ, सीडीपीओ व चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें