छपरा (कोर्ट) : किशोर न्यायालय बोर्ड द्वारा कथित किशोरों की उम्र जांच के लिए सिविल सर्जन कार्यालय में भेजे गये प्रतिवेदन में जांच रिपोर्ट के आने में अनावश्यक रूप से हो रहे विलंब को लेकर बोर्ड द्वारा सिविल सर्जन को एक पत्र लिखा गया है. किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान दंडाधिकारी आरके यादव के कार्यालय द्वारा निर्गत पत्र में कहा गया है कि जिन किशोरों की उम्र जांच की रिपोर्ट मांगी जा रही है,
उसे जल्द भेजा जाये, ताकि न्याय प्रक्रिया में हो रहे अनावश्यक विलंब को रोका जा सके और मामले का त्वरित निष्पादन संभव हो सके. रिपोर्ट में विलंब होने से जहां न्याय में विलंब होता है, वहीं पीड़ित पक्ष बेवजह परेशान होते हैं.