परसा : एसबीआइ शाखा के सामने स्थित एक जेनेरल स्टोर से एक चोर दुकान में प्रवेश कर काउंटर से 12 हजार निकाल फरार हो गया. घटना को लेकर दुकानदार अमित ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. घटना को लेकर बैंक में लगे कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग निकाली गयी है,
जिसमें चोर को बैंक के समीप से चल कर दुकान में प्रवेश कर पैसा निकलने का परदाफाश हुआ है. चोरी उस समय की गयी, जब दुकानदार थोड़ी देर के लिए बाहर गया था. थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि रिकॉर्डिंग के आधार पर चोर की पहचान करने की पहल चल रही है.