छपरा : बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हर साल करोड़ो रुपये की फसलों की बरबादी होती है़ ऐसे में किसानों के कर्ज में डूबने की आशंका भी बढ़ जाती है. इस विषय को समय-समय पर संसद में सदस्यों द्वारा उठाया भी जाता रहा है, पर इससे पहले की सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया़ राजग सरकार ने इस समस्या के निदान के लिए किसानों के हित में फसल बीमा योजना की शुरुआत की. ओलावृष्टि या अन्य प्राकृतिक आपदा से होनेवाली क्षति से किसानों को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई बीमा योजना के अंतर्गत हो पा रही है.
उक्त बातें केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता (स्वतंत्र प्रभार) सह संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव प्रताप रुडी ने कहीं. इस संदर्भ में लोकसभा में भाजपा सांसद सीआर चौधरी ने सरकार का ध्यान आकृष्ठ कराया. उस वक्त लोकसभा में केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह उपस्थित नहीं थे.
इस दौरान सरकार की तरफ से केन्द्रीय मंत्री कौशल विकास एवं उद्यमिता (स्वतंत्र प्रभार) सह संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने लोकसभा सदस्य श्री चौधरी को आश्वस्त किया कि वे कृषि मंत्री के संज्ञान में यह बात लायेंगे और उनसे समुचित कदम उठाने का आग्रह करेंगे ताकि किसानों को शीघ्र लाभ मिल सके. संसद में मंत्री द्वारा दिये गये जवाब की जानकारी रूडी के प्रतिनिधि धंनजय तिवारी व इंजीनियर सत्येंद्र सिंह ने दी.