14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुस्साहस. मारपीट कर कई लोगों को किया घायल, पीएमसीएच रेफर

मोबाइल व्यवसायी के घर डाका सोनपुर में डकैती के दौरान हत्या के बाद अपराधियों ने छपरा शहर के महद्दीपुर गांव में जम कर उत्पात मचाया़ इस दौरान डकैतों ने घरवालों से मारपीट की. सारण में अपराधियों के बढ़ते दबदबे से लोगों में आक्रोश है़ इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी़ डोरीगंज […]

मोबाइल व्यवसायी के घर डाका

सोनपुर में डकैती के दौरान हत्या के बाद अपराधियों ने छपरा शहर के महद्दीपुर गांव में जम कर उत्पात मचाया़ इस दौरान डकैतों ने घरवालों से मारपीट की. सारण में अपराधियों के बढ़ते दबदबे से लोगों में आक्रोश है़ इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी़
डोरीगंज (छपरा) : थाना क्षेत्र के महद्दीपुर गांव में मोबाइल व्यवसायी के घर करीब दो दर्जन अज्ञात अपराधियों ने धावा बोल कर डेढ़ लाख व दो लाख के आभूषण समेत साढ़े तीन लाख की संपत्ति लूट ली तथा लूट का विरोध करने पर परिवार के आधा दर्जन सदस्यों को लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना बुधवार की रात करीब दो बजे की है. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह छपरा-पटना पथ को डोरीगंज के समीप जाम कर दी.
सड़क जाम एसपी सत्यवीर सिंह के इस आश्वासन के बाद हटाया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस घटना में गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन लोगों का उपचार पीएमसीएच में चल रहा है. बताया जाता है कि व्यवसायी मुकेश कुमार साह के घर दो दर्जन की संख्या में रात दो बजे पहुंचे डकैतों ने धावा बोला.
मुख्य दरवाजा बंद रहने के कारण पिछवाड़े से छत पर चढ़ गये और उपर सो रहे मुकेश के मौसा सुरेश साह तथा मौसेरा भाई विकास कुमार, बिट्टू कुमार, छोटे भाई दुर्गेश कुमार, दादा सत्यदवेव साह एवं फूफा को डंडे से खोद कर जगाया तथा मारपीट कर सबको भयभीत कर दिया. पिटाई करने के बाद दरवाजा खोलवाने को कहा. डरे सहमे सभी लोगों ने मुकेश को आवाज देकर दरवाजा खोलवाये. दरवाजा खुलते ही उसके कमरे में अपराधी प्रवेश कर गये.
डकैतों ने मुकेश तथा उसकी पत्नी की पिटायी की और अलमीरा में रखे डेढ लाख रूपये नकद और आभूषण निकलवाया. डकैती के बाद मुकेश को बंधक बना लिया और उसकी पत्नी को अपने साथ जबरन ले जाने लगे. मुकेश की पत्नी के शोरगुल करने पर उसे छोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें