आग बुझाने में दो लोग झुलसे
Advertisement
आग लगने से वाद्य यंत्र समेत हजारों की संपत्ति खाक
आग बुझाने में दो लोग झुलसे दाउदपुर (मांझी) : स्थानीय थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव में बुधवार की शाम आग लगने से दो पलानीनुमा मकान जल कर राख हो गए. वही आग की लपटों में आधा दर्जन लोग झुलस कर जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार, बलेसरा गांव निवासी भारत राम के झोपड़ीनुमा मकान में […]
दाउदपुर (मांझी) : स्थानीय थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव में बुधवार की शाम आग लगने से दो पलानीनुमा मकान जल कर राख हो गए. वही आग की लपटों में आधा दर्जन लोग झुलस कर जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार, बलेसरा गांव निवासी भारत राम के झोपड़ीनुमा मकान में आग लगी. देखते ही देखते आग की लपटे तेज हो गयी और आसपास रखे कई लोगों का सामान भी जल गया. पीड़ित परिवार के लोगो ने बताया कि भरत लोगों के वाद्य यंत्र, सात हारमोनियम, दस ढोलक व घर में रखे अनाज, कपडे, बर्तन सहित हजारो रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर रख हो गयी.
आग लगने के दौरान भरत की पत्नी रामपति देवी सोई थी तभी आग लगी. जहा भागने के दौरान झुलस गयी. स्थानीय लोगो के घंटो प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, बगल के सुरेन्द्र राम और सुगंती कुंअर के सामान की भी क्षति हुई. आग बुझाने के क्रम जख्मी लोगों में हरी शंकर कुशवाहा, जितेंद्र, रवि, ओम प्रकाश शर्मा, गोपाल सिंह आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement