Advertisement
दो बसों में टक्कर, नौ की मौत
संवाददाता, मढ़ौरा मढ़ौरा थाना क्षेत्र के कर्णपुरा, जोधौली मंदिर के समीप रविवार की सुबह लगभग छह बजे दो बसों के बीच हुई टक्कर में नौ यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. मृतकों में आठ की पहचान कर ली गयी है. मृतकों में एक चालक और एक युवती […]
संवाददाता, मढ़ौरा
मढ़ौरा थाना क्षेत्र के कर्णपुरा, जोधौली मंदिर के समीप रविवार की सुबह लगभग छह बजे दो बसों के बीच हुई टक्कर में नौ यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. मृतकों में आठ की पहचान कर ली गयी है. मृतकों में एक चालक और एक युवती भी शामिल हैं. घटना के बाद मढ़ौरा-शीतलपुर मार्ग पर पांच घंटे तक आवागमन बाधित रहा.
गोपालगंज के श्यामपुर से पटना जा रही रितुरात ट्रैवल्स की बस और रांची से सीवान जा रही श्री ट्रैवल्स की बस के बीच उस समय टक्कर हो गयी, जब दोनों की बगल से भूसा लदा एक ट्रक गुजरा और दोनों बसों के चालकों ने नियंत्रण खो दिया. रितुराज ट्रैवल्स बस के दाहिने साइड की पूरी बॉडी फट गयी और श्री ट्रैवल्स बस विश्वनाथ गिरि के घर में जाकर टक्कर मार दी.
घटनास्थल पर ही आधा दर्जन यात्रियों की मौत हो गयी और दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें तीन की छपरा सदर अस्पताल व पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. मरनेवाले आठ यात्रियों की
पहचान कर ली गयी है. वहीं, एक की पहचान नहीं हो सकी है. मरनेवालों में एक चालक तथा युवती भी शामिल हैं. घटना के बाद मढ़ौरा-शीतलपुर मार्ग पर पांच घंटे तक आवागमन बाधित रहा.
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी. घायलों को अस्पताल पहुंचाने में स्थानीय ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि थाने से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित घटनास्थल पर पहुंचने में पुलिस को एक घंटा से अधिक समय लग गया. इसको लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी का भी इजहार किया. घायलों को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां प्रभारी चिकित्सक डॉ केएस विद्यार्थी, डॉ अमरंजय कुमार, डॉ समीर समेत अन्य चिकित्साकर्मियों ने इलाज में काफी तत्परता दिखायी. गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल तथा पीएमसीएच रेफर किया गया है.
इनकी हुई मौत
1. राजेंद्र उपाध्याय (76 वर्ष) मुबारकपुर, मढ़ौरा, सारण
2. कुमारी निहारिका (21 वर्ष) हकाम मोहम्मदपुर, गोपालगंज
3. संतोष मांझी (32 वर्ष) हकाम मोहम्मदपुर, गोपालगंज
4. अरविंद कुमार सिंह (30 वर्ष) नवादा गोपालपुर कोठी, सीवान
5. ब्रजेश कुमार (35 वर्ष) रेवतीथ बैंकुंठपुर, गोपालगंज
6. मो कासिम (40 वर्ष) रेवतीथ बैकुंठपुर, गोपालगंज
7. मो निजामुद्दीन (36 वर्षीय चालक) रेवतीथ बैकुंठपुर, गोपालगंज
8. समीर नारायण – (25 वर्ष) गोवा बनियापुर, सारण
9. एक अज्ञात पुरुष ( लगभग 25 वर्ष)
ये हैं घायल
जनकदेव मांझी – हकाम महम्मदपुर, गोपालगंज
रामचंद्र सिंह – साफियाबाद (दोनों पीएमसीएच रेफर)
बाल खिला बैठा- कुर्मी टोला दरौली, सीवान
शशिकांत प्रसाद- हकाम मोहम्मदपुर, गोपालगंज
विनोद कुमार- सुतिहार, सारण. (तीनों सदर अस्पताल में भरती)
अन्य घायलों का उपचार प्राथमिक उपचार केंद्र, मढ़ौरा में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement