दिसंबर, 2016 तक क्षेत्र का एक-एक घर होगा विद्युतीकृत विधायक स्वयं पहुंच कर सुलझायेंगे समस्याएंराजद विधायक केदारनाथ सिंह ने किया क्षेत्र भ्रमणयोजनाओं के चयन में बिचौलियों की भूमिका की जायेगी समाप्तसंवाददाता, बनियापुरसमस्या से निजात के लिए आम लोगों को विधायक के दरवाजे पर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि विधायक स्वयं गांव एवं मुहल्ले में पहुंच समस्याओं का निराकरण करेंगे. उक्त बातें राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक भेंट वार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन एक पंचायत का भ्रमण कर वहां की समस्या को सूचीबद्ध कर निराकरण के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश के साथ भेजा जा रहा है. समस्याओं के निराकरण में किसी तरह की कोताही एवं विलंब बरदाश्त नहीं की जायेगी एवं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. क्षेत्र से लंबे समय तक मेरी अनुपस्थिति के कारण यहां के पिछड़े तबके के लोगों के साथ हकमारी एवं अन्याय हुआ है. इसकी भरपाई की जायेगी. योजनाओं एवं लाभुकों के चयन के लिए पंचायत स्तर पर शिविर लगा क्रियान्वयन किया जायेगा एवं बिचौलियों की भूमिका समाप्त की जायेगी. मेरा प्रयास होगा कि दिसंबर, 2016 तक क्षेत्र का एक-एक घर विद्युतीकृत हो जायेगा. इसके लिए विभिन्न एजेंसियों से कार्य कराया जा रहा है. विधायक ने कहा कि अब तक सरैया, बेदौली सहित आधा दर्जन पंचायतों का भ्रमण कर वहां कि समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर दूर किया जा रहा है. क्षेत्र भ्रमण में पूर्व प्रमुख वीरेंद्र सिंह, प्रखंड राजद अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, छोटे ओझा, मृत्युंजय सिंह सहित दर्जनों लोग थे. क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोग इकट्ठा होकर विधायक को समस्याओं से अवगत करा रहे थे.
BREAKING NEWS
दिसंबर, 2016 तक क्षेत्र का एक-एक घर होगा वद्यिुतीकृत
दिसंबर, 2016 तक क्षेत्र का एक-एक घर होगा विद्युतीकृत विधायक स्वयं पहुंच कर सुलझायेंगे समस्याएंराजद विधायक केदारनाथ सिंह ने किया क्षेत्र भ्रमणयोजनाओं के चयन में बिचौलियों की भूमिका की जायेगी समाप्तसंवाददाता, बनियापुरसमस्या से निजात के लिए आम लोगों को विधायक के दरवाजे पर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि विधायक स्वयं गांव एवं मुहल्ले में पहुंच समस्याओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement