गायत्री मंत्रोच्चार से भक्तिमय हुआ वातावरणहवन पूजन के साथ-साथ बच्चो के मनोरंजन की सुविधाएक जनवरी तक चलेगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ पूरे दिन चलता है पूजन-हवन का दौरनोट: फोटो नंबर 28 सी.एच.पी 9,10,11 है कैप्सन होगा- भजन प्रस्तुत करते आचार्य, मेले में खरीदारी करतीं महिलाएं व झूला पर धमाचौकड़ी मचाते बच्चे संवाददाता, छपरा (कोर्ट)शहर के सलेमपुर स्थित पुलिस क्लब मैदान में चल रहे 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में पूरे दिन हजारों श्रद्धालु नर-नारी के अलावा बच्चों की भीड़ लगी रहती है. अहले सुबह से ही गायत्री मंत्र के उच्चारण से पूरा वातावरण जहां भक्तिमय हो जाता है, वहीं सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष मां गायत्री पूजन व हवन के लिए मंदिर परिसर के पास एकत्र हो जाते हैं. पूरे दिन तक पूजन-हवन का दौर चलता है. आठ घंटे तक चलता है हवनयज्ञ स्थल पर अलग-अलग बनाये गये 24 कुंडों में प्रात: सात बजे से अपराह्न दो बजे तक हवन-पूजन का कार्य चलता है. इसमें प्रत्येक कुंड पर 12 से 15 की संख्या में श्रद्धालु मंत्रोच्चार के साथ हवन करते हैं. यह हवन कार्यक्रम एक जनवरी तक चलेगा. इसमें 31 दिसंबर को दीप यज्ञ का आयोजन होगा. सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्थायज्ञ स्थल पर पहुंचनेवाले सभी श्रद्धालुओं को पूजा समिति के स्वयंसेवकों द्वारा प्रसाद का वितरण किया जाता है. वहीं, यज्ञ एवं प्रसाद पर होनेवाले खर्च शहर के कई श्रद्धालु स्वयं वहन करते हैं. शांतिकुंज हरिद्वार से आये संतों का होता है प्रवचनयज्ञ परिसर में प्रतिदिन संध्या 6 बजे से शांति कुंज हरिद्वार के पंडित सुशील शर्मा, संतोष शर्मा, रामलखन शर्मा, दिनेश जी, रघुवर जी का प्रवचन चलता है. इस दौरान हजारों की संख्या में इस भीषण ठंड के बावजूद बनाये गये पंडाल में रात्रि 10 बजे तक श्रोता भक्तिरस का आनंद उठाते हैं. झूला व जादूगर बने बच्चों के आकर्षण के केंद्र यज्ञ परिसर में दर्जन भर लगे झूले, जादूगर, शूटिंग आदि की अलग-अलग व्यवस्था होने के कारण अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे काफी संख्या में पहुंचे बच्चे इनका आनंद उठाते हैं. वहीं, मेले में गृहिणियों एवं किसानों के उपयोग के लिए पारंपरिक घरेलू एवं कृषि उपयोग की सामग्रियां यथा लकड़ी से दही मंथन करनेवाला, पहसूल, खुरपी, हसिया आदि भी बिक रही है. वहीं, पूजा से संबंधित पुस्तकें व सामग्रियों के अलावा महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन की भी जम कर खरीद-बिक्री हो रही है. समिति के स्वयंसेवक संभालते हैं सुरक्षा व्यवस्था गायत्री पूजा के दौरान मंदिर समिति के सदस्य बजरंगी जी, धर्मनाथ जी, विश्वनाथ जी, शंभू जी, गुड्डू जी, जयप्रकाश के द्वारा गायत्री परिवार की संयाजिका शोभा देवी के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था की जाती है.
BREAKING NEWS
गायत्री मंत्रोच्चार से भक्तिमय हुआ वातावरण
गायत्री मंत्रोच्चार से भक्तिमय हुआ वातावरणहवन पूजन के साथ-साथ बच्चो के मनोरंजन की सुविधाएक जनवरी तक चलेगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ पूरे दिन चलता है पूजन-हवन का दौरनोट: फोटो नंबर 28 सी.एच.पी 9,10,11 है कैप्सन होगा- भजन प्रस्तुत करते आचार्य, मेले में खरीदारी करतीं महिलाएं व झूला पर धमाचौकड़ी मचाते बच्चे संवाददाता, छपरा (कोर्ट)शहर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement