9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंडों में श्रवण नि:शक्त बच्चों की होगी जांच

प्रखंडों में श्रवण नि:शक्त बच्चों की होगी जांच सदर प्रखंड में प्रथम दिन हुई नि:शक्त बच्चों की जांच प्रखंडवार बीआरसी पर श्रवण नि:शक्त बच्चों की जांच की तैयारी संवाददाता, छपरा (सदर)समावेशी शिक्षा के अंतर्गत बीइपी व सर्वशिक्षा अभियान द्वारा श्रवण एवं दृष्टि नि:शक्त बच्चों की जांच एवं मूल्यांकन का कैंप सदर प्रखंड स्थित बीआरसी पर […]

प्रखंडों में श्रवण नि:शक्त बच्चों की होगी जांच सदर प्रखंड में प्रथम दिन हुई नि:शक्त बच्चों की जांच प्रखंडवार बीआरसी पर श्रवण नि:शक्त बच्चों की जांच की तैयारी संवाददाता, छपरा (सदर)समावेशी शिक्षा के अंतर्गत बीइपी व सर्वशिक्षा अभियान द्वारा श्रवण एवं दृष्टि नि:शक्त बच्चों की जांच एवं मूल्यांकन का कैंप सदर प्रखंड स्थित बीआरसी पर किया गया. वहीं, पूर्व में चयनित श्रवण नि:शक्त बच्चों के बीच श्रवण यंत्र का भी वितरण किया. श्रवण नि:शक्त बच्चों की जांच ऑडियोलॉजिस्ट संतोष वर्मा के अलावा सहायक दिलीप वर्मा, बबलू राम, सत्येंद्र नाथ यादव, शिक्षक रजेश कुमार, दुर्गेश कुमार सिंह आदि ने की. जिला निजी विद्यालय प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने श्रवण यंत्रों का वितरण किया. इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे. प्रखंडवार बीआरसी पर शिविर की तिथियां निर्धारिततिथि प्रखंड संसाधन केंद्र29 दिसंबर गड़खा30 दिसंबर नगरा31 दिसंबर मांझीदो जनवरी 16 सोनपुरचार जनवरी जलालपुरपांच जनवरी रिविलगंजछह जनवरी दिघवारासात जनवरी दरियापुरनौ जनवरी परसा11 जनवरी लहलादपुर12 जनवरी बनियापुर13 जनवरी एकमा18 जनवरी तरैया19 जनवरी पानापुर20 जनवरी मकेर21 जनवरी अमनौर23 जनवरी मशरक25 जनवरी मढ़ौरा 27 जनवरी इसुआपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें