छपरा (सारण) : चालक तथा खलासी को नशा खिला कर पिकअप वैन लूटने के मामले में पटना पुलिस ने दो युवकों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. बहादपुर थाने की पुलिस ने भगवान बाजार की पुलिस के सहयोग से रामलीला मठिया मुहल्ले में छापेमारी कर दोनों युवकों के पास से चालक के मोबाइल का सिम बरामद हुआ है.
भगवान बाजार थाने के पुअनि रामकुमार सिंह ने बताया कि 13 नवंबर, 2015 को रामलीला मठिया से ही पिकअप वैन के चालक तथा खलासी को नशा खिला कर लूट लिया गया था. उनके गायब होने की प्राथमिकी बहादुरपुर थाने में कांड संख्या 158/15 दर्ज है. पुलिस द्वारा चालक के मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकाला गया, यह गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार किये गये युवको में राजेंद्र राय के पुत्र रमेश कुमार तथा वीरेंद्र राय के पुत्र मुकेश कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार किये गये दोनों युवकों की पहचान चालक द्वारा की गयी है.
बताया गया कि घटना के समय दोनों युवक मौजूद थे. पटना जिले के बहादुरपुर थाने की पुलिस दोनों युवकों को गिरफ्तार करने क बाद पटना लेकर चली गयी. इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.