21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाजियाबाद से अपहृत युवती एकमा से बरामद

गाजियाबाद से अपहृत युवती एकमा से बरामद यूपी पुलिस ने एकमा पुलिस की मदद से पायी सफलताफिरौती के लिए किया गया था युवती का अपहरणनोट. फोटो नंबर 27 सीएचपी 14 है. कैप्सन होगा- पुलिस अभिरक्षा में अपहरणकर्ता व अपहृत युवती संवाददाता, एकमाउत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की टोनिया सिटी से अपहृत युवती को उत्तर प्रदेश पुलिस […]

गाजियाबाद से अपहृत युवती एकमा से बरामद यूपी पुलिस ने एकमा पुलिस की मदद से पायी सफलताफिरौती के लिए किया गया था युवती का अपहरणनोट. फोटो नंबर 27 सीएचपी 14 है. कैप्सन होगा- पुलिस अभिरक्षा में अपहरणकर्ता व अपहृत युवती संवाददाता, एकमाउत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की टोनिया सिटी से अपहृत युवती को उत्तर प्रदेश पुलिस ने एकमा पुलिस के सहयोग से फुचटी कला गांव में छापेमारी कर बरामद कर लिया. पुलिस ने इस दौरान अपहरणकर्ता परशुराम शर्मा के पुत्र जितेंद्र शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया. टोनिया सिटी थाने के पुलिस अवर निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपहरणकर्ता जितेंद्र शर्मा ने संतोष मिश्रा की पुत्री का अपहरण नाटकीय ढंग से कर लिया. इस दौरान अपहरणकर्ता ने युवती को मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया है. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर टोनिया टोली थाने में कांड संख्या 849/15 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अपहरणकर्ता जितेंद्र शर्मा ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस बरामद युवती को 164 का बयान अंकित कराने के लिए छपरा व्यवहार न्यायालय तथा मेडिकल जांच के लिए छपरा सदर अस्पताल ले गयी है. छापेमारी में टोनिया सिटी थाने के अवर निरीक्षक नरेंद्र सिंह के अलावा एकमा थाने के पुलिस अवर निरीक्षक रामदशरथ यादव तथा अवधेश सिंह के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे. टोनिया सिटी थाने के अवर निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि युवती का अपहरण फिरौती के लिए किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें