24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुआल लदे ट्रैक्टर में लगी आग

पुआल लदे ट्रैक्टर में लगी आग नोट. फोटो नंबर 25 सीएचपी 13 है. कैप्सन होगा- धू-धू कर जलता ट्रैक्टर संवाददाता-मांझी. मांझी-एकमा मुख्य सड़क मार्ग पर दलन सिंह उच्च विद्यालय के समीप शुक्रवार की शाम बिहार से उत्तर प्रदेश जा रहा पुआल लदा ट्रैक्टर 11 हजार वोल्ट के तार के चपेट में आने से आग लग […]

पुआल लदे ट्रैक्टर में लगी आग नोट. फोटो नंबर 25 सीएचपी 13 है. कैप्सन होगा- धू-धू कर जलता ट्रैक्टर संवाददाता-मांझी. मांझी-एकमा मुख्य सड़क मार्ग पर दलन सिंह उच्च विद्यालय के समीप शुक्रवार की शाम बिहार से उत्तर प्रदेश जा रहा पुआल लदा ट्रैक्टर 11 हजार वोल्ट के तार के चपेट में आने से आग लग गयी तथा धू-धू कर पुआल जल गया. इस घटना से थोड़ी देर के लए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. हालांकि थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को सामान्य किया. मिली जानकारी के अनुसार बिहार से पुआल लाद कर एक ट्रैक्टर उत्तर प्रदेश जा रहा था. इसी बीच पुआल लदे ट्रैक्टर ट्रॉली का संपर्क 11 हजार वोल्ट विद्युत के तार से हो गया. जिससे पुआल में आग लग गयी. इसकी जानकारी ट्रैक्टर ड्राइवर को नहीं लग सकी. कुछ लोगों ने हल्ला कर के ट्रैक्टर ड्राइवर को रोका तब ट्रैक्टर चालक को जानकारी हुई. ट्रैक्टर पर सवार चार लोगों को आग की चपेट में आने से जान जा सकती थी. ग्रामीणों तथा पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पलट कर आग पर काबू पा लिया. ट्रैक्टर सड़क के बीचो-बीच होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. दो घंटे बाद ट्रैक्टर व पुआल हटाया गया, तब जाकर यातायात बहाल हो सका. उक्त घटना से बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों द्वारा कई बार लटके हुए तार ठीक कराने का आवेदन दिया गया, लेकिन विभागीय अधिकारी व कर्मी इसका अवहेलना करते रहे. यदि तार ठीक होती तो ऐसी हादसा नहीं होती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें