दिल से धनी ही गरीबों की मदद करते हैं प्रधान सचिव ने पुरसौली में पांच सौ गरीबों में बांटा कंबल नोट: फोटो नंबर 25 सी.एच.पी 11 है कैप्सन होगा- गरीबों के बीच कंबल वितरण करते प्रधान सचिव संवाददाता, इसुआपुर. धन तो बहुत लोगों के पास होती है परंतु, दिल के धनी कम होते हैं. दिल के धनी ही गरीब व असहायों की सेवा में लगे रहते हैं. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांच सौ वृद्ध व गरीब पुरुष व महिला के बीच नि:शुल्क कंबल का वितरण केंद्रीय व्यवायी संघ के अध्यक्ष व इसुआपुर के पुरसौली गांव में राजेश्वर सिंह के दिल से धनी होने का उदाहरण है. इस पुनीत कार्य से ही दूसरे लोग भी अच्छा काम करते हैं. ये बातें आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ब्यास जी ने शुक्रवार को पुरसौली गांव स्थित मंदिर पर नि:शुल्क कंबल वितरण करते हुए कही. गोपालगंज जिले के हकमा पंचायत के मुखिया द्वारा यहां का उदहरण लेकर अपने याहां भी दो वर्षों से करने की चर्चा करते हुए कही कि दीप से ही दीप जलता है. इस दौरान उन्हांेने 1990-91 में सारण के जिलापदाधिकारी के रूप में पदस्थापना के दौरान सारण जिले में रेड क्रास सोसायटी भवन का शिलान्यास आम लोगों से सहयोग लेकर कराने तथा निर्माण पूरा कराने की भी चर्चा की. इस दौरान कंबल वितरण समारोह के आयोजन कर्ता राजेश्वर सिंह ने प्र्रधान सचिव को शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेटकर सम्मानित किया. वहीं स्वागत भाषण में श्री सिंह ने इस कार्यक्रम के आयोजन में संजीव कुमार सिंह, स्थानीय मुखिया राजकिशोर सिंह, सरपंच उमेश्वर सिंह, सारदानंद सिंह, रामप्रवेश ओझा, अशोक कुशवाहा, प्रवीण कुमार सिंह, दिलिप चक्रवर्ती आदि के सहयोग की सराहना की. मंच संचालन हरेराम शास्त्री ने किया.
BREAKING NEWS
दिल से धनी ही गरीबों की मदद करते हैं
दिल से धनी ही गरीबों की मदद करते हैं प्रधान सचिव ने पुरसौली में पांच सौ गरीबों में बांटा कंबल नोट: फोटो नंबर 25 सी.एच.पी 11 है कैप्सन होगा- गरीबों के बीच कंबल वितरण करते प्रधान सचिव संवाददाता, इसुआपुर. धन तो बहुत लोगों के पास होती है परंतु, दिल के धनी कम होते हैं. दिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement