छपरा. एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण और अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रोक लगाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया. इस क्रम में पुलिस ने बीते 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए कुल 58 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में 19 वारंटी, 11 शराब धंधेबाज व शराब सेवन, हत्या के प्रयास, अवैध खनन, पुलिस पर हमला, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट से जुड़े अपराधों में शामिल आरोपित शामिल हैं. अभियान के दौरान 17 अभियुक्त शराब सेवन, चार हत्या के प्रयास, तीन खनन, एक पुलिस पर हमला, एक एनडीपीएस एक्ट, एक आर्म्स एक्ट एवं अन्य मामलों में गिरफ्तार किये गये हैं. अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले में सघन वाहन जांच अभियान भी चलाया गया, जिसमें 56 वाहनों से कुल 95 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं कार्रवाई के दौरान कुल 10 हजार 10.74 लीटर अवैध शराब बरामद की गई,जिसमें 463 लीटर देशी शराब और 9547.74 लीटर विदेशी शराब शामिल है. इसके अलावा पुलिस ने तीन बाइक, एक टेम्पो, एक कंटेनर, तीन मोबाइल फोन, पीला बालू लदे तीन ट्रैक्टर, एक खोखा, 482 ग्राम गांजा जैसा पदार्थ, एक छोटा तराजू, तीन बटखरे, 215 चिलम, पाली पुड़िया, विभिन्न कागजात और लोहे का कटनी भी जब्त किया है. वहीं गिरफ्तार सभी अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

