बिहार का चुनाव इतिहास बनायेगा : मनोज नोट. फोटो नंबर 20 सीएचपी 14 है. कैप्सन होगा- प्रत्याशी लालबाबू के साथ मनोज तिवारी मढ़ौरा में की चुनाव सभासूबे के विकास के लिए पीएम ने दिया बड़ा पैकेजमढ़ौरा. नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने लाल किले से बिहार के बारे में कहा था कि जब तक बिहार का विकास नहीं होगा, तब तक देश का विकास नहीं होगा. इसी कारण प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास के लिए बहुत बड़ा पैकेज दिया है. उक्त बातें मढ़ौरा हाइस्कूल के प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी लालबाबू राय के पक्ष में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी ने कहीं. श्री तिवारी ने कहा कि जिस लालू जी को चारा घोटाले के कारण चारा चोर एवं उनके शासनकाल को जंगलराज कहा जाता है, वे मुझे बजनिया-नचनिया कहते हैं. परंतु वे नहीं जानते हैं कि छपरा की धरती भिखारी ठाकुर की धरती है. शास्त्र में भी कहा गया है कि जो व्यक्ति संगीत, कला विहीन है, वह पशु के समान है. यह चुनाव इतिहास बनाने के लिए है. सभी जगहों पर लालू केवल गाली देते हैं, फिर बताएं कि बिहार की 94 चीनी मिलें उनके शासनकाल में क्यों बंद हो गयीं. आज तीन लाख बिहारी फिल्म उद्योग में महाराष्ट्र में काम कर रहे हैं. अगर, भाजपा की सरकार बनी, तो बिहार में ही फिल्म सिटी बनायी जायेगी, ताकि बिहार के बेरोजगार युवकों को फिल्म उद्योग में काम मिल सके. इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रेम कुमार, भोजपुरी अभिनेता सुजीत पुरी, प्रत्याशी लालबाबू राय, उदय प्रताप मुकेश, गामा सिंह, अविनाश कुमार, मुन्नालाल गुप्ता, दयंती देवी, बलिराम तिवारी, तारकेश्वर राय आदि ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
बिहार का चुनाव इतिहास बनायेगा : मनोज
बिहार का चुनाव इतिहास बनायेगा : मनोज नोट. फोटो नंबर 20 सीएचपी 14 है. कैप्सन होगा- प्रत्याशी लालबाबू के साथ मनोज तिवारी मढ़ौरा में की चुनाव सभासूबे के विकास के लिए पीएम ने दिया बड़ा पैकेजमढ़ौरा. नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने लाल किले से बिहार के बारे में कहा था कि जब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement