भक्तों ने मां जगदंबे से मांगी खुशहालीनवरात्र. दशहरा मेले का लोगों ने उठाया आनंद, सड़क पर उमड़ पड़े श्रद्धालु, भक्ति के रंग में रंगे शहरवासीमंगलवार को महागौरी की लोगों ने की पूजा, आज करेंगे सिद्धिदात्री का ध्यानमंगलवार को नवरात्र की महा अष्टमी को मानो पूरे जिलावासी सड़कों पर उमड़ पड़े. सुबह से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए पंडालों में पहुंचने लगे. दिन भर दर्शन व पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा. हर कोई पूजा पंडालों व मंदिर में मां जगदंबा के दर्शन को आतुर दिखा. कई पूजा स्थलों पर लोगों के बीच प्रसाद का वितरण हुआ. भव्य प्रतिमाओं व आकर्षक पंडालों की चर्चा में लोग व्यस्त रहे. बच्चों ने विशेष कर मेले का आनंद उठाया. लोगों ने महागौरी की पूजा की. वहीं, बुधवार को लोग सिद्धिदात्री की पूजा करेंगे. नोट : कई तसवीरें हैंसंवाददाता, छपरा (सारण) शारदीय नवरात्र की महा अष्टमी को पूजा पंडालों तथा शक्तिपीठों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. भव्य व आकर्षक ढंग से सजे पूजा पंडाल, स्थापित देवी प्रतिमाओं के विभिन्न रूप श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. पूजा-पंडालों में चल रहे हवन-पूजन, ध्वनि विस्तारक यंत्रों से बज रहे भक्ति गीतों, सड़कों पर घूम रहे श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरा माहौल भक्तियम हो रहा है. नये परिधानों में सज-धज कर हाथों में पूजा की थाली लेकर महिलाएं व युवतियां माहौल की शोभा बढ़ा रही हैं. खास कर सुबह और शाम को पूरा शहर भक्ति के रंग में सराबोर हो रहा है. जगह-जगह चल रहे दुर्गा सप्तशती के पाठ से श्रद्धा व आस्था को बल मिल रहा है. लोगों ने मां जगदंबे से सुख, समृद्धि व खुशहाली मांगी.रावण वध की तैयारी पूरीश्री राम जन्मोत्सव समिति की ओर से विजयादशमी के अवसर पर श्रीराम शोभा यात्रा निकालने एवं रावण वध की तैयारी को अंतिम रूप दिया ज रहा है. गुरूवार को राजेंद्र स्टेडियम में रावण वध किया जायेगा. इसके पहले गांधी चौक से श्री राम, लक्ष्मण व सीता की आकर्षक व भव्य झांकी निकाली जायेगी. राजेंद्र स्टेडियम में रावण, कुंभकरण समेत अन्य राक्षसी सेनाओं को तैयार किया गया है. रावण वध के दौरान इस वर्ष अातिशबाजी का अदभुत नजारा श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगा. ट्रैफिक व्यवस्था को किया गया दुरुस्तशहर में पूजा पंडालों के पास उत्पन्न होनेवाली जाम की समस्या से निबटने के लिए शहर में वन वे ट्रैफिक सिस्टम को लागू किया गया है और प्रत्येक चौक-चौराहे पर पुलिस बलों को तैनात किया गया है. यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने, बाइक पर ट्रिपल लोडिंग रोकने एवं बिना कागजात के वाहन चलाने वालों पर नकेल कसने के लिए सघन वाहन जांच अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है. गुलजार हुआ शहरशक्ति की देवी मां दुर्गा की प्रतिमाओं का पट खुलने के साथ ही दशहरे का मेला शुरू हो गया है. शहर में जगह-जगह खिलौना, मिठाई, फल, कपड़ा आदि की दुकानें सजी दिखीं. छोटे-छोटे झूले लगे हैं और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिससे पूरा शहर गुलजार हो उठा है.
BREAKING NEWS
भक्तों ने मां जगदंबे से मांगी खुशहाली
भक्तों ने मां जगदंबे से मांगी खुशहालीनवरात्र. दशहरा मेले का लोगों ने उठाया आनंद, सड़क पर उमड़ पड़े श्रद्धालु, भक्ति के रंग में रंगे शहरवासीमंगलवार को महागौरी की लोगों ने की पूजा, आज करेंगे सिद्धिदात्री का ध्यानमंगलवार को नवरात्र की महा अष्टमी को मानो पूरे जिलावासी सड़कों पर उमड़ पड़े. सुबह से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement