घंटों जाम में फंसे रहे वाहन व नागरिक नोट: फोटो नंबर 19. सी.एच.पी 3 है कैप्सन होगा- नगर पालिका चौक पर जाम का नजारा ट्रैफिक व्यवस्था सही नहीं होना व फुटपाथी दुकानदारों द्वारा सड़क पर बिक्री करना जाम की मुख्य वजहसंवाददाता, छपरा (सदर)शहर के मुख्य चौराहे नगर पालिका चौक पर सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे से ही जाम का नजारा दिखा. जाम की वजह ट्रैफिक व्यवस्था कमजोर होना तथा दर्जन भर फुटपाथी दुकानदारों द्वारा मनमाने ढंग से सड़क पर ही ठेला व अपनी दुकानें लगा कर सामान की बिक्री करना है. जाम के कारण सैकड़ों गाड़ियां कतारबद्ध खड़ी थीं. वहीं, वाहनवाले अपने को विवश पा रहे थे. इस जाम में फंसे विधानसभा चुनाव के लिए आये दो प्रेक्षकों की गाड़ी के चालकों ने बाद में अपनी साइड छोड़ कर दूसरी साइड से जाकर जाम से निजात पायी. हालांकि प्रेक्षकों की गाड़ी होने के कारण दूसरी साइड से जाने के बाद उन्हें आसानी से रास्ता मिल गया. लेकिन आमजनों के वाहन घंटों जाम में फंसे रहे. कमोबेश, मौना चौक, साहेबगंज आदि स्थानों पर भी सोमवार को जाम का नजारा दिखा. हालांकि, निजी व सरकारी विद्यालयों के बंद होने के बावजूद दशहरा पूजा को लेकर आम लोगों की बाजार में होनेवाली भीड़ के कारण जाम देखा गया.
BREAKING NEWS
घंटों जाम में फंसे रहे वाहन व नागरिक
घंटों जाम में फंसे रहे वाहन व नागरिक नोट: फोटो नंबर 19. सी.एच.पी 3 है कैप्सन होगा- नगर पालिका चौक पर जाम का नजारा ट्रैफिक व्यवस्था सही नहीं होना व फुटपाथी दुकानदारों द्वारा सड़क पर बिक्री करना जाम की मुख्य वजहसंवाददाता, छपरा (सदर)शहर के मुख्य चौराहे नगर पालिका चौक पर सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement