27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंबिका माई के दर्शन को आमी में उमड़े श्रद्धालु

अंबिका माई के दर्शन को आमी में उमड़े श्रद्धालु भक्तों से गुलजार दिखा शक्तिपीठ स्थल आमीचप्पे-चप्पे पर दिखा पुलिस का पहरानोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, दिघवाराशारदीय नवरात्र की सप्तमी को प्रखंड के शक्तिपीठ स्थल अंबिका भवानी मंदिर में सोमवार को श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा एवं दिन भर मंदिर में पूजा करनेवाले […]

अंबिका माई के दर्शन को आमी में उमड़े श्रद्धालु भक्तों से गुलजार दिखा शक्तिपीठ स्थल आमीचप्पे-चप्पे पर दिखा पुलिस का पहरानोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, दिघवाराशारदीय नवरात्र की सप्तमी को प्रखंड के शक्तिपीठ स्थल अंबिका भवानी मंदिर में सोमवार को श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा एवं दिन भर मंदिर में पूजा करनेवाले भक्तों की भीड़ से परिसर गुलजार दिखा. मंदिर के आसपास का क्षेत्र ‘मां अंबिका की जय’ समेत कई जयकारों से गुंजायमान हुआ. मंदिर में बजनेवाली घंटियाें से वातावरण भक्तिमय हो गया. वहीं दुर्गा सप्तशती के श्लोगों से मंदिर परिसर गूंजने लगा. सुबह दो बजे से ही जुटनी शुरू हो गयी थी भीड़नवरात्र के अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को मंदिर में भक्तों की अप्रत्याशित भीड़ नजर आयी. मां के पट खुलने से पूर्व ही मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से पट गया था. सुबह दो बजे से तो मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ना शुरू हो गया था. मां का पट खुलते ही मां के दर्शन को भीड़ उमड़ने लगी. पाठ करनेवाले भक्तों से खचाखच भरा दिखा था मंदिर नवरात्र के अन्य दिनों की तुलना में सप्तमी को पाठ करनेवाले भक्तों की संख्या में इजाफा दिखा. अहले सुबह ही पाठधारी भक्तों ने परिसर में स्थान ग्रहण कर विधिवत तरीके से दुर्गा सप्तशती का पाठ पूरा किया. फिर आरती करने के बाद गर्भगृह की परिक्रमा कर मां के पिंडी रूप के दर्शन किये एवं घंटों पंक्तिबद्ध होकर मां के दर्शन किये. हजारों श्रद्धालुओं ने भी आस्था के साथ पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की. चप्पे-चप्पे पर दिखा पुलिस का पहरा मंदिर पहुंचनेवाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सोमवार को मंदिर परिसर में कई जगहों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम दिखा एवं चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा दिखा. थानाध्यक्ष सतीश कुमार खुद सुरक्षा की मॉनीटरिंग करते दिखे. शृंगार पूजा में दिखा अलौकिक दृश्य शाम में मंदिर में भव्य तरीके से शृंगार पूजा की गयी. बटुकों द्वारा मां के पिंडी रूप को सजाने के बाद आरती हुई. इसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें