हिंदू महासभा कार्यकर्ता सम्मेलन प्रखंड के फरीदापुर में आयोजित हुआ. सम्मेलन को संबोधित करते हुए हिंदू महासभा के सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश कौशिक ने कहा कि आगामी चुनाव में हिंदू महासभा के प्रत्याशी, हिंदुत्व एवं विकास के मुद्दे पर जनता के बीच जायेंगे.
हिंदू महासभा को छोड़ कर सभी राजनीतिक दल तुष्टीकरण में लगे हुए हैं तथा हिंदुओं को अगड़े-पिछड़े अमीर-गरीब का जुमला दिखा कर प्रदेश की जनता को ठगने का काम कर रहे हैं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश रंजन ने कहा कि हिंदू महासभा का मुख्य उद्देश्य है हिंदुत्व एवं विकास को लेकर साफ-सुथरे प्रत्याशी को मैदान में उतारना. तरैया से हिंदू महासभा के प्रत्याशी के रूप में अभिमन्यु कुमार सिंह के नाम की घोषणा की गयी.
इस मौके पर मनीष सिंह, आरडी मिश्र, सुबोध सिंह, इंदेश सिंह, अमरजीत सिंह, शेर सिंह, पप्पू सिंह, दुर्गेश राय, सुदेश गिरि, नंदकिशोर राय, रंजीत, रवि रंजन समेत अन्य उपस्थित थे.