Advertisement
स्कॉर्ट पार्टी से स्पष्टीकरण
ट्रेन लूट : अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित मामला लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में लूटपाट का विशेषज्ञ टीम ने संभावित ठिकानों पर की छापेमारी छपरा (सारण) : पूर्व मध्य रेलवे के छपरा-सोनपुर रेलखंड पर अवतार नगर स्टेशन के समीप लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में हुई लूट के मामले में रेल एसपी विनोद कुमार ने मार्गरक्षी दल […]
ट्रेन लूट : अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित
मामला लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में लूटपाट का
विशेषज्ञ टीम ने संभावित ठिकानों पर की छापेमारी
छपरा (सारण) : पूर्व मध्य रेलवे के छपरा-सोनपुर रेलखंड पर अवतार नगर स्टेशन के समीप लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में हुई लूट के मामले में रेल एसपी विनोद कुमार ने मार्गरक्षी दल के जवानों से स्पष्टीकरण मांगा है और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई किये जाने का आदेश दिया है. रेल एसपी ने इस घटना में संलिप्त अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का भी आदेश दिया है. वहीं, इसके लिए टीम का गठन किया गया है.
लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में हुई लूट के मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रेल एसपी ने विशेष टीम का गठन किया है. सोनपुर के रेल डीएसपी राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित विशेष टीम में सोनपुर रेल थानाध्यक्ष केदार प्रसाद, छपरा रेल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, सीवान रेल थानाध्यक्ष सुनील आदि शामिल हैं.
सअनि समेत पांच से जवाब तलब : रेलएसपी ने घटना के समय ट्रेन का मार्गरक्षण कर रहे एक सअनि समेत पांच पुलिसकर्मियों से जवाब तलब किया है. पांचों पुलिसकर्मी सोनपुर रेल थाने में पदस्थापित हैं. लखनऊ से बरौनी जानेवाली 5204 डाउन ट्रेन में सोनपुर जीआरपी के जवान भटनी से सोनपुर तक मार्ग रक्षण करते हैं. जो टीम सोनपुर से भटनी तक अप अवध असम एक्सप्रेस को लेकर जाती है, वही टीम बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस को लेकर आती है.
रेल पुलिस ने की छापेमारी : रेल एसपी द्वारा गठित विशेष टीम के द्वारा संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी. गठित टीम के द्वारा सारण तथा वैशाली जिलों के कई स्थानों पर छापेमारी की गयी. हालांकि टीम को अबतक अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ नहीं लगी है. लेकिन लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में डकैती करनेवाले अपराधियों की पहचान कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement