Advertisement
विकास विरोधी है गंठजोड़
मढ़ौरा में नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर ने राजद-जदयू पर साधा निशाना मढ़ौरा : लालू और नीतीश भाजपा को बिहार का विकास करने से रोकने के लिए गंठबंधन बना रहे हैं. साढ़े सात साल भाजपा-जदयू गंठबंधन को आपने देखा है और ढाई साल जदयू को भी देखा. एक बार भाजपा का मौका दें. भाजपा द्वारा आयोजित […]
मढ़ौरा में नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर ने राजद-जदयू पर साधा निशाना
मढ़ौरा : लालू और नीतीश भाजपा को बिहार का विकास करने से रोकने के लिए गंठबंधन बना रहे हैं. साढ़े सात साल भाजपा-जदयू गंठबंधन को आपने देखा है और ढाई साल जदयू को भी देखा. एक बार भाजपा का मौका दें. भाजपा द्वारा आयोजित मढ़ौरा विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री व प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने उक्त बातें उत्क्रमित मध्य विद्यालय, औदालपट्टी के प्रांगण में कहीं. प्रतिपक्ष के नेता श्री यादव ने कहा कि योग का विरोध केवल बिहार में हो रहा है.
पूरा विश्व यहां तक कि चीन भी इसे अपना रहा है. प्रधानमंत्री मोदी जी का विरोध इसलिए हो रहा है कि देश का विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री के विदेश दौरे का विरोध हो रहा है, किंतु राहुल गांधी के विदेश प्रवास का नहीं. नीतीश से भाजपा को अलग होते ही बिहार में विधि व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं.
विकास के लिए केंद्र सरकार पैसे दे रही है और राज्य सरकार उससे विकास इसलिए नहीं कर रही है कि उस पर केंद्र सरकार का नेम प्लेट लग जायेगा, क्योंकि चुनाव है, लाभ भाजपा को मिल जायेगा. भाजपा को र्निवश कहने के बयान पर कहा कि लालू जी का वंश उनके बेटे-बेटियों का है और भाजपा का वंश पूरा देश है.
नीतीश को जनता ने नायक बनाया, मगर भाजपा से अलग होकर लालू के साथ मिल कर खलनायक बन गये. लालू ने लालटेन को गिरवी रख दिया, अब वे दीपावली कैसे मनायेंगे. दीपावली भाजपा कमल के साथ मनायेगी, क्योंकि लक्ष्मी को कमल ही पसंद है.
लालू और नीतीश की दोस्ती जनता समझ रही है. बिहार के विकास के लिए जनता भाजपा का हाथ मजबूत करेगी. इससे पूर्व सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि बिहार में भाजपा की सरकार नंदकिशोर यादव के नेतृत्व में बनेगी. भाजपा ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना के माध्यम से 15 करोड़ लोगों को बैंकों से जोड़ने का काम किया. लालू जी की सरकार में मढ़ौरा की सभी औद्योगिक इकाइयां बंद हो गयीं. केंद्र सरकार ने दीघा पुल, मुंगेर पुल बनाने के लिए पैसा दिया, मगर इसे पूरा नहीं किया जा रहा है. घोटाले एवं जंगलराज का साथ करनेवालों को जनता सबक सिखायेगी. बिहार में भाजपा की सरकार बनने से रामराज्य लौट जायेगा.
इससे पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, जनक सिंह, प्रखंड प्रमुख मधुसूदन कुमार, मनोज कुमार सिंह, बबलू मिश्र, वेदप्रकाश उपाध्याय, सुनीता राय, कृष्णा राय, मिथिलेश सिंह, शिलानाथ सिंह, मनोज कुमार सिंह, ओमप्रकाश पटेल आदि ने संबोधित किया. गढ़देवी चौक पर गाजे-बाजे के साथ प्रखंड प्रमुख के नेतृत्व में सभी नेताओं को फूल-माला पहना कर स्वागत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement