Advertisement
सादी उत्तरपुस्तिका खरीद मामले के एक अप्राथमिक अभियुक्त गये यूएस
छपरा (नगर) : जेपीविवि में अनियमित रूप से करोड़ों रुपये की सादी उत्तर पुस्तिका खरीदारी मामले में निगरानी द्वारा बाद में अप्राथमिक अभियुक्त बनाये गये विवि के तत्कालीन कुलसचिव व ओएसडी डॉ अनिल कुमार अब निगरानी को दो माह बाद ही मिल सकेंगे. जेपीविवि के कुलपति प्रो. डी गुप्ता ने पूर्व कुलसचिव की यूएस यात्र […]
छपरा (नगर) : जेपीविवि में अनियमित रूप से करोड़ों रुपये की सादी उत्तर पुस्तिका खरीदारी मामले में निगरानी द्वारा बाद में अप्राथमिक अभियुक्त बनाये गये विवि के तत्कालीन कुलसचिव व ओएसडी डॉ अनिल कुमार अब निगरानी को दो माह बाद ही मिल सकेंगे. जेपीविवि के कुलपति प्रो. डी गुप्ता ने पूर्व कुलसचिव की यूएस यात्र के लिए 62 दिनों की छुट्टी स्वीकृत कर उन्हें जाने की अनुमति दे दी है.
सूत्रों की मानें, तो वे अमेरिका जा भी चुके हैं. इस बीच यदि निगरानी उनके विरुद्ध कार्रवाई का निर्णय लेती है या पूछताछ करना चाहती है, तो उसे भी उनके विदेश से लौटने का इंतजार करना होगा. हालांकि सबसे बड़ा सवाल है कि निगरानी ने उन्हें मामले में संलिप्त मान लिया था, तो उनकी विदेश यात्र पर विवि प्रशासन व निगरानी ने क्यों रोक नहीं लगायी. प्रभारी कुलसचिव डॉ आरपी बब्लु, पूर्व कुलसचिव डॉ अनिल कुमार समेत आधा दर्जन पदाधिकारियों को मामले से जुड़े 14 सूत्री सवालों का जवाब 15 दिनों के अंदर देने को कहा था.
संभवत: जवाब मिलने के बाद निगरानी ने उन सभी को अप्राथमिक अभियुक्त बनाया. वहीं, इसी बीच 23 मई को पूर्व कुलसचिव डॉ कुमार द्वारा छुट्टी का आवेदन दिया गया, जिसे विवि द्वारा स्वीकार कर छुट्टी स्वीकृत भी कर दी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement