12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अकिलपुर पंचायत में पानी से घिरी हैं हजारों जिंदगियां

दिघवारा: दिघवारा प्रखंड की अकिलपुर पंचायत इन दिनों बाढ़ की विभीषिका का दंश ङोल रही है. गंगा नदी की दक्षिण ओर अवस्थित आठ गांवों के 20 वार्डो की इस पंचायत के लोग पिछले एक महीने से अधिक समय से बाढ़ की चपेट में हैं. लगभग 25 हजार की आबादी की जिंदगी थम-सी गयी है. बाढ़ […]

दिघवारा: दिघवारा प्रखंड की अकिलपुर पंचायत इन दिनों बाढ़ की विभीषिका का दंश ङोल रही है. गंगा नदी की दक्षिण ओर अवस्थित आठ गांवों के 20 वार्डो की इस पंचायत के लोग पिछले एक महीने से अधिक समय से बाढ़ की चपेट में हैं. लगभग 25 हजार की आबादी की जिंदगी थम-सी गयी है. बाढ़ के विकराल रूप के संवाददाता ने कुछ गांवों में जाकर बाढ़पीड़ितों से यह जानने की कोशिश की कि अकिलपुर के लोग कैसे जी रहे हैं, उनके बीच परेशानियां कौन-कौन-सी हैं एवं प्रशासनिक राहत के नाम पर उन गांवों में क्या कुछ पहुंचा है. लिहाजा अकिलपुर पंचायत तक पहुंचने के लिए एनडीआरएफ के जवानों का सहारा लिया. दिन के एक बजे बसतपुर घाट से मोटरबोट अकिलपुर की ओर रवाना हुई. जैसे-जैसे बोट अकिलपुर की ओर बढ़ती जाती, पानी बढ़ती जा रही थी. लगभग डेढ़ घंटे तक पानी की धार से संघर्ष के बाद बोट अकिलपुर पहुंची, तो वहां की स्थिति देख प्रकृति की विनाशलीला का पता चला. हर तरफ वीरानगी-सा आलम था और सिर्फ देखने को मिले डूबे मकान, दुकान व दालान. फिर अकिलपुर थाने का रुख किया गया, तो वह भी थाना चारों ओर से पानी से घिरा मिला, गश्तीवाली पुलिस गाड़ी भी पानी से डूबी दिखी. थाने की बगल में अवस्थित एक विद्यालय, जो संकुल संसाधन केंद्र भी है, वहां भी जलमगAता-सी स्थिति थी. पानी का जमाव इतना दिखा कि पढ़ाई इसमें कब शुरू होगी, कहना मुश्किल लगा. फिर बोट पंचायत के गांवों में घूमने लगी. किसी भी गांव में एक फुट जमीन भी सूखी नहीं दिखी. इसी बीच कई ऐसे दृश्य भी देखने को मिले, जिसने बाढ़पीड़ितों की स्थिति से रू -ब-रू कराया. दर्जनों जगहों पर लोग अपनी छतों पर पनाह लिए दिखायी पड़े, हालात ऐसे थे कि छत पर ठहरे लोगों की निगाहें उम्मीद के साथ दिघवारा की ओर से आने वाली नावों को देख रही थीं. मानों प्रशासन ने उनके लिए राहत भेजी हो. अकिलपुर, बतरौली, सलहली, बंगलापर, रामदासचक सहित जहां कही भी बोट पहुंचती, बाढ़ पीड़ित दौड़े-दौड़े पानी के किनारे पहुंच जाते. बच्चे, बूढ़े, जवान व महिलाएं सभी राहत सामग्री को लालायित दिखें. उनलोगों के बीच भूख की बेचैनी दिखायी पड़ी, लोग दाने-दाने को तरसते दिखाई पड़े. बाढ़पीड़ितों के बीच जब एक सज्जन ने कुछ काटरून बिस्कुट वितरित किया, तो उसे पाने के लिए हर उम्र के लोग बिस्कुट पर टूट पड़े. लौटने के दरम्यान देखा कि तीन नावों पर सरकारी राहत का सामान अकिलपुर जा रहा था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel