Advertisement
राशन-केरोसिन नहीं बंटा तो एसडीओ होंगे जिम्मेवार
सिनेमाहॉल, वीडियो हॉल पर नकेल कसने की तैयारी छपरा (सदर) : होली से पूर्व हर हाल में लाभुकों को राशन-केरोसिन उपलब्ध कराने के लिए डीएम दीपक आनंद गंभीर हैं. उन्होंने, छपरा सदर, सोनपुर तथा मढ़ौरा के अनुमंडल पदाधिकारी तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र देकर बिना देर किये होली से पूर्व राशन-केरोसिन निर्देश दिया है. […]
सिनेमाहॉल, वीडियो हॉल पर नकेल कसने की तैयारी
छपरा (सदर) : होली से पूर्व हर हाल में लाभुकों को राशन-केरोसिन उपलब्ध कराने के लिए डीएम दीपक आनंद गंभीर हैं. उन्होंने, छपरा सदर, सोनपुर तथा मढ़ौरा के अनुमंडल पदाधिकारी तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र देकर बिना देर किये होली से पूर्व राशन-केरोसिन निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि तो इसके लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी व तीनों एसडीओ जिम्मेवार होंगे.
एसएमएस करें
डीएम दीपक आनंद ने सभी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने विभाग के लंबित मामलों का प्रतिवेदन एसएमएस के द्वारा अधोस्ताक्षरी के सरकारी मोबाइल नंबर 9473191269 पर करें. जिसे प्रधान सचिव तथा विभागीय सचिव को प्रतिवेदन दिया जा सके.
कार्यपालक अभियंता को निर्देश
डीएम ने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि विभिन्न प्रखंड व अंचल के जजर्र कार्यालयों का ब्योरा 15 मार्च तक उपलब्ध कराएं, जिससे इन भवनों के समय पर मरम्मत या तोड़ने की कार्रवाई की जा सके. पत्र में डीएम ने लिखा है कि इन जजर्र भवनों के कारण अप्रिय हादसे की आशंका बनी हुई है.
बंध्याकरण का नियमित प्रतिवेदन देने का निर्देश
डीएम ने सिविल सजर्न तथा जिला स्वास्थ्य प्रबंधक को पत्र लिख कर प्रतिदिन संध्या आठ बजे तक बंध्याकरण से संबंधित प्रतिवेदन गोपनीय शाखा में समर्पित करने का निर्देश दिया है. पत्र में उन्होंने इस कार्य की जिम्मेवारी जिला स्वास्थ्य प्रबंधक को दी है. साथ ही कहा है कि प्रति दिन होने वाले बंध्याकरण की सूचना अतिआवश्यक है.
सिनेमा हॉल, वीडियो हॉल का ब्योरा मांगा
डीएम श्री आनंद ने सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को पत्र लिख कर दो दिनों के भीतर जिले में चल रहे सिनेमा हॉल तथा वीडियो हॉल का ब्योरा मांगा है. डीएम के हवाले से डीपीआरओ बीके शुक्ला ने बताया कि ऐसी सूचना जिला पदाधिकारी को मिली है कि मनमाने ढ़ंग से सिनेमा हॉल या वीडियो हॉल चलाने वाले लोगों की कारगुजारियों से आम जनों में आये दिन आक्रोश देखा जा रहा है तथा समय-समय पर हंगामा की भी स्थिति उत्पन्न होती है. डीएम ने दो दिन के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement