Advertisement
एसी व स्लीपर कोच पर परीक्षार्थियों का कब्जा
स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के लिए हुई धक्का-मुक्की लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों के एसी व स्लीपर कोच पर परीक्षार्थियों का रहा कब्जा छपरा (सारण) : कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में सम्मिलित होने आये छात्रों की वापसी के दौरान स्टेशन पर अफरातफरी व हंगामे का माहौल सोमवार को रहा. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा […]
स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के लिए हुई धक्का-मुक्की
लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों के एसी व स्लीपर कोच पर परीक्षार्थियों का रहा कब्जा
छपरा (सारण) : कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में सम्मिलित होने आये छात्रों की वापसी के दौरान स्टेशन पर अफरातफरी व हंगामे का माहौल सोमवार को रहा. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन से होकर गुजरनेवाली ट्रेनों में परीक्षार्थियों के आगमन तथा वापसी के समय काफी भीड़ का माहौल रहा.
इस वजह से ट्रेनों में सवार होने के लिए यात्रियों के साथ झड़प की भी घटनाएं होती रहीं. ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ के कारण यात्रियों को भी काफी परेशानी हुई. लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों के एसी व स्लीपर कोच पर परीक्षार्थियों का ही कब्जा रहा. भीड़ व हंगामे के बीच सुरक्षा कर्मी व पुलिसकर्मी भी मूकदर्शक बने रहे.
भीड़ को नियंत्रित करने तथा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर काफी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान तथा राजकीय रेल पुलिस बल के जवान मुस्तैद रहे. सुबह में सीवान तथा हाजीपुर से आनेवाली और शाम को हाजीपुर और सीवान की तरफ जानेवाली ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़ रही.
आपस में भिड़े यात्री : शाम को परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण काठगोदाम से हवाड़ा जानेवाली बाघ एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनों में भी सवार होने के सवाल पर यात्री आपस में भिड़ गये. उन्हें शांत करने के लिए सुरक्षा कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. स्टेशन पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के जवान काफी संख्या में तैनात थे. राजकीय रेलवे पुलिस के जवानों को भी ट्रेनों व स्टेशनों पर लगाया गया था. टिकट बुकिंग काउंटर, मुख्य गेट, सभी प्लेटफॉर्म पर सुरक्षाकर्मी मौजूद दिखे. किंतु भीड़ के आगे उनकी एक नहीं चली. सबसे अधिक समस्या ट्रेनों में सवार होने तथा उतरने के दौरान ही उत्पन्न हुई.
शहर में लगा रहा जाम : शहर के श्यामचक से लेकर गुदरी, काशी बाजार, भगवान बाजार, दारोगा राय चौक, बस स्टैंड, डाक बंगला रोड, थाना चौक, नगरपालिका चौक, मौना चौक, गांधी चौक, साहेबगंज, कचहरी, स्टेशन रोड, साढ़ा ढाला आदि स्थानों पर दिन भर जाम का माहौल रहा. जाम के कारण शहर के एक छोड़ से दूसरे छोड़ तक जाने में दो से तीन घंटे का समय लग गया. जाम का सबसे अधिक असर गुदरी मोड़ से भगवान बाजार और दारोगा राय चौक से भगवान बाजार, दारोगा राय चौक से बस स्टैंड, थाना चौक से साहेबगंज, नगरपालिका चौक से मौना चौक होते गांधी चौक तक दिखा.
इंटर के परीक्षार्थी भी रहे भीड़ के कारण : शहर में जाम व भीड़ का कारण इंटर के परीक्षार्थी भी रहे. 17 फरवरी से शुरू होनेवाली इंटर की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थियों की भीड़ भी शहर में पहुंची है. सुबह से अपना-अपना केंद्र देखने तथा ठहरने के लिए जगह की तलाश में परीक्षार्थी भटकते रहे. दोपहिया-चर पहिया वाहनों की भी शहर में काफी अधिकता रही. वाहनों की संख्या में अचानक हुई वृद्धि भी सड़क जाम का कारण बनी. हालांकि सभी चौक-चौराहों पर काफी संख्या में पुलिस बल व यातायात पुलिस को तैनात किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement