7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी

छपरा (नगर) : जेपीविवि अंतर्गत संपन्न पीजी फर्स्‍ट सेमेस्टर के रिजल्ट में हो रहे विलंब के खिलाफ अभाविप का आंदोलन लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा. इस क्रम में शनिवार को जगदम कॉलेज की परिषद इकाई के नेतृत्व में छात्रों ने भैंस के आगे बीन बजाये, भैंस खड़ी पगुराए कहावत को प्रतिकात्मक रूप में प्रदर्शित […]

छपरा (नगर) : जेपीविवि अंतर्गत संपन्न पीजी फर्स्‍ट सेमेस्टर के रिजल्ट में हो रहे विलंब के खिलाफ अभाविप का आंदोलन लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा. इस क्रम में शनिवार को जगदम कॉलेज की परिषद इकाई के नेतृत्व में छात्रों ने भैंस के आगे बीन बजाये, भैंस खड़ी पगुराए कहावत को प्रतिकात्मक रूप में प्रदर्शित कर राजभवन व विवि प्रशासन की चुप्पी का कड़ा विरोध किया.

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चरण दास ने कहा कि अभाविप रिजल्ट प्रकाशन होने तक अपना आंदोलात्मक कार्रवाई जारी रखेगी. परिषद के नगर मंत्री ने कहा कि सारी गलती विवि प्रशासन की है, जबकि खामियाजा छात्र-छात्राओं को उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि परिषद आठ जुलाई को रिजल्ट प्रकाशन की मांग को लेकर जिला मुख्यालय में विवि प्रशासन का अरथी जुलूस निकालेगी.

कार्यक्रम का नेतृत्व परिषद के जिला संयोजक नवलेश कुमार सिंह ने किया. उन्होंने 18 जुलाई को सभी छात्र-छात्राओं से विवि चलने का आह्वान किया. इस मौके पर अभिषेक शर्मा, वंशीधर कुमार, अनिल कुमार, रवि पांडेय, प्रहलाद कुमार, राहुल कुमार, आकाश कुमार, प्रभात कुमार, राजू कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें