* स्वास्थ्य मंत्रालय की दो सदस्यीय टीम छपरा पहुंची
छपरा (सारण) : भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की दो सदस्यीय टीम ने बुधवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया. टीम में शामिल डॉ रेणुका पटनायक और डॉ अभिजीत नंदी ने मुख्य रूप से राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे बंध्याकरण और परिवार नियोजन कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की.
जनसंख्या नियंत्रण के लिए बंध्याकरण तथा पुरुष नसबंदी के अलावा अन्य गर्भ निरोधक उपायों, सुविधाओं का भी टीम ने जायजा लिया. टीम के सदस्यों ने कहा कि बिहार में प्रति वर्ष आबादी बढ़ रही है. इस बढ़ती हुई जनसंख्या को रोकना है. उन्होंने कहा कि इस जिले की आबादी लगभग 42 लाख है.
प्रति वर्ष कम-से-कम 42 हजार महिलाओं के बंध्याकरण करने का लक्ष्य है. लक्ष्य के अनुरूप ऑपरेशन हर हाल में करना है. जनसंख्या नियंत्रण के लिए दो विधि है. एक है स्थायी और दूसरा है अस्थायी. अस्थायी उपायों में गर्भ निरोधक गालियां, कॉपर टी, कंडोम, इंजेक्शन, इंप्लांट, पुरुष नसबंदी है. टीम के सदस्यों ने चिकित्सा कर्मियों की कार्यप्रणाली की भी जांच की.
खासकर कॉपर टी लगाने की प्रक्रिया के बारे में पूछताछ की. निरीक्षण व जांच के बाद टीम के सदस्यों ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शंभुनाथ सिंह, डॉ नीला सिंह, डॉ किरण ओझा, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक कुमारी अनिशा, शैलेश कुमार, गिरि रंजन कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति के मृत्युंजय कुमार, डीसीएम विजेंद्र सिंह समेत दर्जन भर चिकित्सा कर्मियों न2 भाग लिया.