21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलन के मूड में विश्वविद्यालय शिक्षक

छपरा (नगर) : जेपी विवि में शिक्षकों के एरियर भुगतान में बरती गयी अनियमितता का मामला अभी थमा नहीं था कि बुधवार को विवि द्वारा जारी शिक्षकों के वेतन में व्याप्त विसंगति से विवि व कॉलेज शिक्षक सकते में हैं. मार्च से मई, 2013 तक के तीन माह का बकाया वेतन भुगतान में हो रही […]

छपरा (नगर) : जेपी विवि में शिक्षकों के एरियर भुगतान में बरती गयी अनियमितता का मामला अभी थमा नहीं था कि बुधवार को विवि द्वारा जारी शिक्षकों के वेतन में व्याप्त विसंगति से विवि व कॉलेज शिक्षक सकते में हैं.

मार्च से मई, 2013 तक के तीन माह का बकाया वेतन भुगतान में हो रही देरी से शिक्षक आंदोलन की तैयारी का मन बना रहे हैं. हालांकि बुधवार को विवि प्रशासन द्वारा वेतन मद में शिक्षकों के भुगतान के लिए एकाउंट में डाली गयी रकम को देख कई शिक्षकों के होश उड़ गये. मामला शिक्षकों के वेतन से कटौती का है.

पीड़ित शिक्षकों की माने तो वैसे शिक्षक जो असिसटेंट प्रोफेसर (लेरर) से प्रोन्नति पाकर एसोसिएट प्रोफेसर हो गये थे. उन्हें जुलाई, 2012 से फरवरी, 2013 तक एसोसिएट प्रोफेसर के पे स्केल से विवि द्वारा वेतन भुगतान भी किया जा चुका है. जबकि वर्तमान में मार्च, 2013 से मई, 2013 के वेतन भुगतान में विवि प्रशासन द्वारा एसोसिएट प्रोफेसर में प्रोन्नति प्राप्त शिक्षकों को पुन: असिस्टेंट प्रोफेसर के पे स्केल के अनुसार भुगतान किया गया है.

विवि प्रशासन के इस अजीबो-गरीब कारनामे से शिक्षकों में आक्रोश है. जेपी विवि शिक्षक समन्वय समिति के संयोजक डॉ आरपी बबलू ने कहा कि यह शिक्षकों के साथ धोखा है. उन्होंने कहा कि प्रोन्नति प्राप्त शिक्षकों को पुन: पुराने पे स्केल से वेतन भुगतान विवि प्रशासन की मनमानी को प्रदर्शित कर रहा है. वेतन कटौती से प्रभावित शिक्षकों ने विवि शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए सरकार द्वारा भेजी गयी रिलीज ऑर्डर को सार्वजनिक करने की मांग शुरू कर दी गयी है.

* आज से होगी पीजी की परीक्षा
जेपी विवि के पीजी फाइनल इयर (ओल्ड कोर्स) की परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गयी है. जेपी विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ देव्यांशु कुमार ने बताया कि सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिया गया है. उन्होंने कहा गुरुवार को प्रथम पाली में सुबह नौ से 12 बजे तक ग्रुप ए तथा द्वितीय पाली में दोपहर एक से चार बजे तक ग्रुप बी में सम्मिलित विषयों की परीक्षा ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें