13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी समारोह में भोजन करने से सौ से अधिक लोग बीमार

सोनपुर :शादी समारोह के बाद लोग अपने घर चले गये. इसी बीच तबीयत खराब होने की सूचना के बीच अचानक गांव में कोहराम मच गया. समारोह में खाना खाने से करीब सौ से ज्यादा लोगों की तबीयत खराब हो गयी. उल्टी व दस्त अचानक आना शुरू हो गये. एक के बाद एक लोग बीमार होते […]

सोनपुर :शादी समारोह के बाद लोग अपने घर चले गये. इसी बीच तबीयत खराब होने की सूचना के बीच अचानक गांव में कोहराम मच गया. समारोह में खाना खाने से करीब सौ से ज्यादा लोगों की तबीयत खराब हो गयी. उल्टी व दस्त अचानक आना शुरू हो गये. एक के बाद एक लोग बीमार होते गये. पीड़ितों को आनन-फानन में निजी चिकित्सकों व अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी का इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार सोनपुर के बैजलपुर निवासी अखिलेश सिंह की बेटी की शादी 16 फरवरी को हुई थी. एक तरफ शादी की रस्‍में निभायी जा रही थी. वहीं दूसरी तरफ सराती व बराती पक्ष के लोग खाना खाने में लग गये.
इसके बाद लोग अपने घर निकल गये. सोमवार करीब 12 बजे से अचानक लोगों को उल्टी व दस्त आना शुरू हो गया. एक के बाद एक लोग बीमार होते गये. सोमवार तीन बजे दिन तक करीब सौ से अधिक लोग पीड़ित हो गये. जिन्हें निजी चिकित्सकों व अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी का इजाल चल रहा है.
सूचना पर भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह गांव व उसके बाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे व इसकी जानकारी सांसद राजीव प्रताप रूडी को दिया. सांसद ने वरीय पदाधिकारियों को समुचित चिकित्सा के लिए कहा. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ शंभु शरण पांडेय, डीसीएलआर शिव रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सोनपुर पंकज कुमार, सीओ रामाकांत महतो आदि तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे.
इलाज में जुटी चिकित्सकों की टीम
चिकित्सकों की टीम इलाज के लिए लगी हुई है. जिले से भी टीम आ रही है. मामला विषाक्त भोजन का लगता है.
डॉ हरि शंकर चौधरी, चिकित्सा पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें