छपरा : जिले में ठंड का असर कम नहीं हो रहा है. सोमवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री जबकि न्यूनतम 10 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया. सुबह आसमान में कोहरा नहीं छाया, जिससे लोगों को काफी राहत मिली. सामान्य रूप से वाहनों का परिचालन हुआ. रविवार की देर रात चल रही हवाओं के कारण सोमवार की सुबह कोहरा नहीं छाया. वहीं आसमान में दिन के 10 बजे तक बादल छाये रहने से ठंड का असर पूर्व के दिनों जैसा ही रहा.
Advertisement
ठंड का असर जारी, ओपीडी में बढ़ रही मरीजों की संख्या
छपरा : जिले में ठंड का असर कम नहीं हो रहा है. सोमवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री जबकि न्यूनतम 10 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया. सुबह आसमान में कोहरा नहीं छाया, जिससे लोगों को काफी राहत मिली. सामान्य रूप से वाहनों का परिचालन हुआ. रविवार की देर रात चल रही हवाओं के कारण सोमवार […]
शिक्षण संस्थानों में जाने के लिए बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. ठंड के कारण स्कूल जाने वाले बच्चें परेशान दिखे. वहीं दैनिक कार्यों के निबटारे में भी ठंड का प्रभाव दिख रहा है. दिन में 11 बजे के करीब धूप निकलने से काफी राहत मिली. लोग घर की छतों पर धूप सेकते नजर आये. पार्कों व स्टेडियम में भी भीड़ दिखी.
दो दिनों के बंद के बाद सोमवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में उमड़ी भीड़ : दो दिनों के बंद के बाद सदर अस्पताल के ओपीडी में भी मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी. विदित हो कि शनिवार को राजद की ओर से बुलाये गये बंद के कारण ओपीडी की सेवाओं पर असर पड़ा था.
ग्रामीण क्षेत्र से इलाज के लिए मरीज नहीं पहुंच सके थे. वहीं रविवार को ओपीडी बंद रहता है. ऐसे में सोमवार को ओपीडी खुलते ही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों व उनके परिजनों की लंबी कतार नजर आयी. चिकित्सक भी समय पर ओपीडी में पहुंचे थे. शिशु रोग विभाग में सर्वाधिक भीड़ रही.
बाजारों में बढ़ी चहल-पहल
सोमवार को कोहरा नहीं होने से बाजारों की खोयी हुई रौनक लौटी. क्रिसमस नजदीक आने के कारण दुकानों में चहल-पहल दिख रही थी. वहीं शहर के सभी प्रमुख बाजारों में दुकानें 10 बजे तक खुल गयी.
सरकारी बाजार, हथुआ मार्केट, साहेबगंज, गुदरी बाजार आदि जगहों पर दुकानों में अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ नजर आयी. कॉलेज व स्कूल जाते समय छात्र-छात्राओं को ठंड का सामाना करना पड़ा. दिन में धूप निकलने से फुटपाथी दुकानों की भी रौनक लौट आयी. थाना चौक से साहेबगंज के बीच लगी सैकड़ों फुटपाथी दुकानों में लोगों ने गर्म कपड़ों की खरीदारी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement