जलालपुर : एनएच 335 छपरा-सीवान रोड पर कोपा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब थाने के सामने ही वाहन चेकिंग के दौरान एक कंटेनर से 623 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. बरामद शराब का बाजार मूल्य करीब दस लाख रुपये बतायी गयी है. यह बरामदगी अहले सुबह तीन बजे हुई.
Advertisement
अंग्रेजी शराब जब्त, चालक व खलासी धराये
जलालपुर : एनएच 335 छपरा-सीवान रोड पर कोपा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब थाने के सामने ही वाहन चेकिंग के दौरान एक कंटेनर से 623 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. बरामद शराब का बाजार मूल्य करीब दस लाख रुपये बतायी गयी है. यह बरामदगी अहले सुबह तीन बजे हुई. इस […]
इस छापेमारी में कंटेनर के चालक व खलासी को गिरफ्तार किया गया. दोनों हरियाणा के बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार किसी ने एसपी हरिकिशोर राय को गुप्त सूचना दी कि भारी मात्रा में शराब कोपा रोड से जाने वाली है. तभी एसपी ने कोपा पुलिस को छापेमारी का निर्देश दिया. बरामद शराब 623 कार्टन में रखे 5385 लीटर अंग्रेजी शराब है. गिरफ्तार चालक व खलासी से पूछताछ के आधार पर शराब माफियाओं के संबंध कई जिलों से जुड़ने की आशंका जतायी जा रही हैं.
वाहन चेकिंग के क्रम में कंटेनर के चालक व उप चालक पुलिस को चकमा देने में लगे थे. पुलिस पूर्व सूचना के आधार पर आश्वस्त थी. कंटेनर पूर्ण रूप से सीलबंद था. जब पुलिस ने कंटेनर को खुलवाया तो बड़ी मात्रा शराब पाया गया. कंटेनर हरियाणा से आ रही थी. गिरफ्तार चालक हरियाणा के झंझर जिले के बहादुरगंज थाने के कंदा गांव का ब्रह्म प्रकाश व खलासी सोनीपत जिले के खरखोदा थाने के दरावरी गांव का नवीन कुमार है.
वहीं दोनों के निशानदेही पर एक धंधेबाज को मकेर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में आठ धंधेबाजों को चिह्नित किया है. मोबाइल सर्विलांस व चालक से पूछताछ के आधार पर इनकी पहचान की गयी है. सभी के मोबाइल नंबर चालक के मोबाइल में मौजूद थे. चालक के मोबाइल के आधार पर ही सभी धंधेबाजों का खुलासा हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement