सोनपुर : पूर्व-मध्य रेल सोनपुर मंडल ने अगस्त, 2019 में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करते हुए 82.52 करोड़ रुपये की आमदनी अर्जित की है. सोनपुर मंडल को अगस्त माह में यात्री यातायात से 39.79 करोड़ रुपये, माल लदान से 36.67 करोड़ रुपये एवं अन्य विविध स्रोतों से 6.06 करोड़ रुपये सहित कुल 82.52 करोड़ रुपये की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई, जो पिछले वित्तीय वर्ष के अगस्त माह में प्राप्त कुल आय 72.12 करोड़ रुपये की तुलना में 10.40 करोड़ रुपये अधिक है. सोनपुर मंडल का माल लदान से 36.67 करोड़ रुपये प्राप्त हुए जो कि अगस्त, 2018 में माल लदान से प्राप्त आय 30.67 करोड़ रुपये की तुलना में 06 करोड़ रुपये अधिक है.
Advertisement
सोनपुर रेलमंडल को 82.52 करोड़ की आमदनी
सोनपुर : पूर्व-मध्य रेल सोनपुर मंडल ने अगस्त, 2019 में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करते हुए 82.52 करोड़ रुपये की आमदनी अर्जित की है. सोनपुर मंडल को अगस्त माह में यात्री यातायात से 39.79 करोड़ रुपये, माल लदान से 36.67 करोड़ रुपये एवं अन्य विविध स्रोतों से 6.06 करोड़ रुपये सहित कुल 82.52 करोड़ रुपये की […]
इसी प्रकार अगस्त, 2019 में सोनपुर मंडल को यात्री यातायात से 39.79 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई है, जो अगस्त 2018 में यात्री यातायात से प्राप्त आय 36.92 करोड़ रुपये की तुलना में 2.87 करोड़ रुपये अधिक है. इसी तरह अगस्त, 2019 में 32.20 लाख यात्रियों की संख्या दर्ज की गयी है, जो अगस्त, 2018 में 31.33 लाख थी.
पिछले वर्ष के अगस्त की तुलना में 0.87 लाख एवं 2.78 प्रतिशत अधिक है. सोनपुर मंडल द्वारा अगस्त में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाकर कुल 54,291 बिना टिकट यात्रियों से जुर्माने के तौर पर 2.13 करोड़ रुपये का रेल राजस्व प्राप्त किया गया, जो पिछले वर्ष के अगस्त की तुलना में 0.65 लाख एवं 44.18 प्रतिशत अधिक है.
विदित हो कि सोनपुर मंडल को यह उपलब्धि विगत महीनों में मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद के कुशल नेतृत्व एवं सोनपुर रेलमंडल के रेलकर्मियों की लगनशीलता एवं कर्मठता के कारण संभव हो सका है.
लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का मंडल मुख्यालय पर प्रदर्शन
सोनपुर. पूर्व मध्य रेल मंडल मुख्यालय पर गुरुवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया.
इस मौके पर मंडल मंत्री पिनाकी नंदन, जोनल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद श्रीवास्तव, सहायक क्षेत्रीय सचिव शिव शंकर मंडल, अजीत कुमार प्रेम, झुन्नू कुमार, सीडब्ल्यूसी मेंबर सत्यम कुमार, वीरझन चौधरी, अभय कुमार भारती, नरेंद्र कुमार, अंजनी कुमार, सुधीर कुमार वर्मा, जयनाथ कुमार सहित कई अन्य नेताओं ने विरोध-प्रदर्शन में शामिल रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए अपनी मांगों के साथ-साथ रेल पदाधिकारियों की मनमानी के विरोध में आवाज बुलंद की.
यूनियन के नेताओं ने ड्यूटी को नौ घंटे से अधिक नहीं करने, 36 घंटे में मुख्यालय वापसी, डीजल एवं इलेक्ट्रिक कैडर को समान वरीयता लागू करने, रात्रि ड्यूटी दो नाइट से अधिक नहीं करने, बरौनी लॉबी के भ्रष्ट मुख्य क्रू नियंत्रक को अविलंब हटाने, रेलवे का निजीकरण नहीं करने सहित कई अन्य मांगों को रखने का काम किया है. इसके पूर्व इन लोगों द्वारा अपनी मांगों को लेकर जुलूस भी निकाला गया. जुलूस रेल परिसर से होते हुए सोनपुर रेलवे स्टेशन से मंडल मुख्यालय तक आया. इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रभु राय ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement