छपरा (सदर) : शहर में अतिक्रमण से निजात दिलाने एवं अन्य समस्याओं के समाधान में व्यवसायी वर्ग के सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका है. व्यवसायियों एवं पुलिस प्रशासन के आपसी समन्वय से हर नागरिक समस्या पर निजात पायी जा सकती है. ये बातें पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने अपने कार्यालय कक्ष में विभाग के वरीय पदाधिकारियों तथा व्यवसायियों के साथ बैठक करते हुए कहीं.
Advertisement
भयमुक्त वातावरण में व्यवसाय के सभी जरूरी प्रयास होंगे : एसपी
छपरा (सदर) : शहर में अतिक्रमण से निजात दिलाने एवं अन्य समस्याओं के समाधान में व्यवसायी वर्ग के सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका है. व्यवसायियों एवं पुलिस प्रशासन के आपसी समन्वय से हर नागरिक समस्या पर निजात पायी जा सकती है. ये बातें पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने अपने कार्यालय कक्ष में विभाग के वरीय पदाधिकारियों […]
पुलिस अधीक्षक ने व्यवसायियों से शहर में अतिक्रमण की समस्या से निजात पाने में सहयोग की अपील की. वहीं इस दौरान पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद, सचिव पवन कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष मदन मोहन महेश्वरी, मदन मोहन सिंह आदि व्यवसायियों ने विधि व्यवस्था के मद्देनजर शहर में गश्ती बढ़ाने का आग्रह किया. वहीं व्यवसायियों एवं बाहर से आने वाले वाहनों के माल उतार एवं चढ़ाव की समस्या के मद्देनजर नो इंट्री के समय में बदलाव की जरूरत जतायी.
इसके अलावा व्यवसायियों की आवश्यकता अनुसार आर्म्स का लाइसेंस देने तथा पासपोर्ट के सत्यापन में आ रही समस्याओं के समाधान का आग्रह किया. इस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन सभी समस्याओं में आ रही शिकायतों के मिलने पर उसके समाधान के साथ-साथ हर हाल में व्यवसायियों एवं व्यावसायिक गतिविधियों के भयमुक्त वातावरण में संचालन के लिए सभी आवश्यक उपाय किये जायेंगे.
इस अवसर पर मुख्यालय डीएसपी रहमत अली, ट्रैफिक डीएसपी, नगर इंस्पेक्टर, भगवान बाजार इंस्पेक्टर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर आदि पुलिस विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement