13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालों पर तोड़े गये सैकड़ों अवैध निर्माण

छपरा : शहर में सड़क किनारे नालों पर बने अतिक्रमण को लेकर छपरा नगर निगम पूरी तरह से एक्शन में आ गया है. नगर आयुक्त के आदेश के बाद बुधवार को नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर शहर के गुदरी बाजार, टक्कर मोड़ आदि स्थानों पर 400 से अधिक घरों के अवैध बने ओटा / ऊंचे […]

छपरा : शहर में सड़क किनारे नालों पर बने अतिक्रमण को लेकर छपरा नगर निगम पूरी तरह से एक्शन में आ गया है. नगर आयुक्त के आदेश के बाद बुधवार को नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर शहर के गुदरी बाजार, टक्कर मोड़ आदि स्थानों पर 400 से अधिक घरों के अवैध बने ओटा / ऊंचे फ्लैंक पर बुलडोजर चला दिया. ये सभी घर और दुकानें अवैध निर्माण करा पानी के बहाव को अवरुद्ध कर रहे थे.

बुधवार को जब निगम ने जब अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाना शुरू किया, तो इस दौरान गुदरी बाजार में अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया. साथ ही निगम अधिकारियों व स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी में निगम ने जेसीबी से सैकड़ों घरों के ओटा को तोड़ डाला. इस दौरान देखने वालों की भीड़ लग गयी. वहीं कुछ लोगों ने हल्का-फुल्का इसका विरोध किया. हालांकि अवैध निर्माण तोड़ने से वो निगम को रोक नहीं सके.
गलियों के लिए निगम के पास नहीं है कोई योजना : यह अभियान सिर्फ मुख्य सड़कों के लिए ही नजर आ रहा है. सिटी मैनेजर आसिफ सेराज ने बताया कि गलियों में जेसीबी नहीं ले जायी जा सकती. आपको बता दें कि सड़कों से ज्यादा शहर में ऐसी कई गलियां हैं जहां बहुत पानी लगता है. जलजमाव की समस्या इन गलियों में हमेशा रहती है. लेकिन कोई साफ-सफाई नालों की नहीं होती. गलियों के लिए नगर निगम क्या रुख अख्तियार करता है, यह देखने वाली बात होगी. लेकिन फिलहाल सड़कों पर तो निगम ने अपना अभियान शुरू कर दिया है.
24 घंटे में तोड़ने की थी मोहलत
छपरा नगर निगम क्षेत्र के सभी गृहस्वामियों को निर्देश जारी करते हुए कहा था कि जिन लोगों के द्वारा सड़क के फ्लैंक को ऊंचा कर सरकारी जमीन अथवा नाला पर ओटा का निर्माण कर नाले के बहाव को अवरुद्ध किया गया है, वे 24 घंटों के अंदर अवैध ओटा तथा फ्लैंक संरचना तोड़कर हटा लें. अन्यथा नगर निगम द्वारा अवैध ओटा, फ्लैंक संरचना तोड़कर हटाने की कार्रवाई की जायेगी. इन संरचनाओं को तोड़ने में हुए राशि का खर्च संबंधी गृहस्वामी से वसूली की जायेगी.
भगवान बाजार थाना रोड में आज चलेगा बुलडोजर
अभियान का अगला पड़ाव शहर का भगवान बाजार थाना रोड होगा. थाना रोड में निगम द्वारा विशेष अभियान चलाकर नालों पर बने अवैध निर्माण घरों के ओटा आदि तोड़े जायेंगे, सड़कों पर जलजमाव छपरा नगर निगम के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया है. शहर में एक दिन बारिश होती है, तो भगवान बाजार में एक हफ्ते तक लगा रहता है पानी.
आम दिनों में भी यहां सड़कों पर नाले का पानी बहता रहता है. हालांकि निगम द्वारा काफी कम ही अवसर पर यहां नालों की साफ-सफाई करायी गयी है. आपको बता दें कि शहर के भगवान बाजार थाना रोड में बने हॉस्पिटल, होटल, दुकान व कई घरों ने नालों पर ही अवैध निर्माण कराया है. इसके बाद निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए अब गुरुवार को इस रोड में नालों पर बने अतिक्रमण को तोड़ा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें