15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छपरा जंक्शन से गुजरनेवाली कई ट्रेनें निरस्त, कई ट्रेनों के मार्ग बदले, …जानें किन ट्रेनों पर क्या असर?

छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर सीमित ऊंचाई के सब-वे (एलएचएस) के निर्माण कार्य हेतु ब्लॉक लिये जाने के कारण छपरा जंक्शन से गुजरनेवाली कई ट्रेनों का निरस्तीकरण / आंशिक निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन / शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है. निरस्त की गयी ट्रेनें 55115/55116 छपरा-सीवान-छपरा सवारी गाड़ी […]

छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर सीमित ऊंचाई के सब-वे (एलएचएस) के निर्माण कार्य हेतु ब्लॉक लिये जाने के कारण छपरा जंक्शन से गुजरनेवाली कई ट्रेनों का निरस्तीकरण / आंशिक निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन / शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है.

निरस्त की गयी ट्रेनें

55115/55116 छपरा-सीवान-छपरा सवारी गाड़ी 30 जून एवं 01 जुलाई, 2019 को निरस्त रहेगी.

55010 भटनी-छपरा सवारी गाड़ी 30 जून एवं 01 जुलाई, 2019 को निरस्त रहेगी.

15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 26 जून, 2019 को निरस्त रहेगी

15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस 27 जून, 2019 को निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तित कर चलायी जानेवाली ट्रेनें

29 जून : 2019 को उदयपुर से प्रस्थान करने वाली 19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.

29 जून : 2019 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.

30 जून : 2019 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी.

29 जून : 2019 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.

29 जून : 2019 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-बलिया-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.

29 जून : 2019 को कटिहार से प्रस्थान करने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

30 जून : 2019 को सीतामढ़ी से प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी.

30 जून : 2019 को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

27 जून : 2019 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 14523 मुजफ्फरपुर-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बलिया-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बलिया-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी.

26 जून : 2019 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी.

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

55019 छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी 30 जून एवं 01 जुलाई, 2019 को भटनी से चलाई जायेगी तथा छपरा-भटनी के मध्य निरस्त रहेगी.

55131/55132 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी 21, 25 एवं 27 जून, 2019 को बलिया में शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेट होगी.

रि-शिड्यूलिंग

21 जून : 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस छपरा से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.

30 जून : 2019 को सहरसा से प्रस्थान करने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस सहरसा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी.

30 जून : 2019 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 55020 गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी गोरखपुर से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.

20 जून : 2019 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस कोलकाता से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.

20 जून : 2019 को रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रक्सौल से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी.

25 जून : 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 09020 छपरा-ऊधना एक्सप्रेस छपरा से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी.

20 जून : 2019 को इंदौर से प्रस्थान करने वाली 19305 इंदौर-कामाख्या एक्सप्रेस इंदौर से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel