छपरा : 12वीं की परीक्षा के बाद करियर का एक अहम पड़ाव शुरू हो जाता है. इंटर परीक्षा के परिणाम आने के बाद छात्र नौकरी की तलाश शुरू कर देते हैं. ऐसे में छात्रों के सामने कई ऑप्शन होते हैं, लेकिन छात्रों को मार्गदर्शन नहीं मिल पाता. एक्सपर्ट्स का मानना है कि सामान्य रूप से ग्रेजुएशन करने से बेहतर है कि आप टेक्निकल कोर्स में ग्रेजुएशन करें.
Advertisement
छपरा में ही मिलेगा वोकेशनल व टेक्निकल कोर्स का अवसर
छपरा : 12वीं की परीक्षा के बाद करियर का एक अहम पड़ाव शुरू हो जाता है. इंटर परीक्षा के परिणाम आने के बाद छात्र नौकरी की तलाश शुरू कर देते हैं. ऐसे में छात्रों के सामने कई ऑप्शन होते हैं, लेकिन छात्रों को मार्गदर्शन नहीं मिल पाता. एक्सपर्ट्स का मानना है कि सामान्य रूप से […]
या फिर ग्रेजुएशन करने के साथ-साथ आप कई वोकेशनल कोर्स भी कर सकते हैं या कोर्स आपको आगे नौकरी पाने मैं काफी मददगार साबित होते हैं. पहले बात करते हैं
टेक्निकल और प्रोफेशनल कोर्सों में रेगुलर डिग्री के साथ ग्रेजुएशन की अपने करियर को एक नयी ऊंचाई दे सकते हैं. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में ऐसे कई वोकेशनल व टेक्निकल कोर्स इस सत्र से शुरू होने जा रहे हैं.
इसके अतिरिक्त मौलाना मजहरूल हक अरबी व फारसी यूनिवर्सिटी पटना से संबद्ध विद्या विहार कॉलेज छपरा, दिल्ली पारा मेडिकल संस्थान, छ्परा तथा इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी व नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से इंटर उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं नये विषयों को पढ़ सकते हैं. इग्नू का दो केंद्र छपरा में संचालित होता है जिसमें से एक जेपीयू पीजी भवन में स्थित है. वहीं नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी का स्टडी सेंटर भी जगदम कॉलेज के अंतर्गत संचालित होता है.
बीसीए : आजकल सरकारी नौकरी में भी बीसीए (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन ) की मांग बढ़ गयी है. इसके तहत आप प्रोग्रामिंग की दुनिया में कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं. इसके तहत आप सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, सिस्टम सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन बनाना आदि सीख सकते हैं.
सरकारी नौकरियों के साथ साथ देश के आईटी शहरों में भी बीसीए की बहुत मांग है. विभिन्न इंटरनेशनल कंपनियों द्वारा भी बीसीए पर बहाली की जाती है. बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन तीन साल का स्नातक कोर्स है. छपरा में इस कोर्स के रेगुलर डिग्री की पढ़ाई की व्यवस्था है.
बीजेएमसी : पत्रकारिता क्षेत्र में भी आप 12वीं के बाद करियर बना सकते हैं. यदि आपके अंदर क्रिएटिविटी है तो आप इस क्षेत्र में काफी बेहतर कर सकते हैं. पत्रकारिता करके आप स्वयं को एक नयी पहचान दिला सकते हैं. बीजेएमसी भी तीन साल का कोर्स है. इसे पूरा करने के बाद आप किसी चैनल या ऑनलाइन पोर्टल में इंटर्नशिप कर सकते हैं. इसके बाद आप आगे करियर में और बेहतर कर सकते हैं.
ब्लिस्स : लाइब्रेरी साइंस में तीन साल का यह स्नातक रेगुलर डिग्री वाला कोर्स आपको लाइब्रेरियन की नौकरी के लिये बेहद खास बना देता है. ज्यादातर सरकारी नौकरियों में लाइब्रेरियन की डिमांड होती है स्कूलों कॉलेजों वाणिज्य शिक्षण संस्थानों में लाइब्रेरियन की डिमांड है.
पारा मेडिकल : 12वीं के बाद पारा मेडिकल क्षेत्र में भी छात्र बेहतर व उज्ज्वल भविष्य बना सकते हैं ग्रेजुएशन करने के साथ-साथ आप पारा मेडिकल के विभिन्न कोर्सों में नामांकन करा कर सर्टिफिकेशन ले सकते हैं. इसके तहत आप ट्रेनिंग भी ले सकते हैं. इसके बाद आपको देश भर के विभिन्न हॉस्पिटलों में आपको विभिन्न पदों पर नौकरी भी मिल सकती है. हाल ही में रेलवे ने भी पारा मेडिकल स्टाफ की नौकरी निकाली थी.
मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन : मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन किसी भी मेडिकल लैबोरेट्री टीम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस कोर्स से प्रशिक्षित छात्र या छात्रा मेडिकल लैब में विभिन्न प्रकार के रोगों का निदान करने के लिए तरल पदार्थ उत्तक वरक नमूनों का विश्लेषण करता है. इस कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद व्यक्ति के लिए अनुसंधान एवं विकास केंद्र, उपकरण निर्माण कंपनी, प्रशिक्षण केंद्रों पर नौकरी की संभावना रहती है.
ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन : ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन बनना अपने आप में एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी. इसको के तहत ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेटिंग रूम की तैयारी, सर्जन की टेक्निकल सहायता, उपकरण आपूर्ति व्यवस्था देखना, सर्जरीकल उपकरणों की स्थापना, उपकरणों को जांचना व समायोजित करना सिखाया जाता है. इस कोर्स के बाद आपको विभिन्न अस्पतालों, नर्सिंग होम ऑपरेशन थिएटर में नौकरी मिलने की संभावना है.
रेडियोलॉजी : रेडियोलॉजी तकनीशियनों को रेडियोग्राफिक उपकरण जैसे सीटी स्कैन एमआरआइ, एक्स रे मशीन संचालित करने का प्रशिक्षण दिया जाता. अस्पतालों व अन्य स्थानों पर रेडियोलॉजी टेक्नोलॉजिस्ट की मांग हमेशा से रहती है. इस कोर्स के बाद आपको फिजियोथेरेपी सेंटर, अस्पताल, टेली रेडियोलॉजी में नौकरी की संभावना रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement