सारण : बिहार के सारण में मांझी थाना क्षेत्र के छोटकी महम्मदपुर गांव में प्रेम-प्रसंग के कारण गोली मारकर एक युवक की हत्या अपराधियों ने कर दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि हत्या का कारण प्रेम प्रसंग है और हत्या करने वालों की पहचान कर लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुरूवार व बुधवार की मध्य रात्रि में अपराधियों ने घर में घुसकर सुदामा यादव के पुत्र भोला यादव (35 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी. विरोध करने पर मारपीट कर परिजनों को घायल कर दिया. महम्मदपुर गांव के सुदामा यादव के पुत्र भोला यादव (35) घर में सोये हुए थे. इसी दौरान हथियार बंद दस-पंद्रह अपराधी आ धमके और भोला यादव को अपने कब्जे में ले लिया. विरोध करने पर अपराधियों ने मारपीट शुरू कर दिया. शोरगुल होने पर परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों के विरोध करने पर अपराधियों ने मृतक पत्नी और बहन को मारपीट कर घायल दिया. परिवार के महिलाओं के साथ मारपीट होते देख भोला यादव अपराधियों से उलझ गये.
गांव वालों के आते ही भाग निकले अपराधी
भोला यादव के परिजनों के शोर मचाने और गांव वालों के पहुंचते ही अपराधियों ने पकड़े जाने के भय से भोला यादव की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गये. ग्रामीणों की सूचना पर मांझी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि प्रेम प्रसंग किसके-किसके बीच था. पुलिस अधीक्षक के अनुसार हत्या का कारण प्रेम प्रसंग है और हत्या करने वालों की पहचान कर लिया गया है जिनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
मृतक चार बच्चों का था पिता
मृतक भोला यादव के तीन पुत्र व एक पुत्री है. घटना के बाद मां जिलेबिया देवी पत्नी बुची देवी तथा बेटी मुनि का रोकर बेहोश हो जा रही थी. पत्नी एक ही रट लगा रही थी कि अब बेटा तथा बेटी की परिवरिश कैसे होगी. घटना के बाद पूरे परिवार सदमे में हैं.
ये भी पढ़ें…शराब के नशे में हंगामा करना पिताको पड़ा महंगा, पुत्र ने भिजवाया जेल