सोनपुर. सोनपुर डाकबंगला खेल मैदान में शनिवार को अंतर प्रमंडल कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोहपूर्वक किया गया. बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने अखाड़ा का विधिवत पूजन कर पहलवानों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता शुरू कराया. अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि बिहार सोनपुर मेला के ऐतिहासिक परम्परा के तहत जिला प्रशासन सारण द्वारा आयोजित सोनपुर मेला आउटडोर खेल कार्यक्रम के तहत आयोजित अंतर प्रमंडल खेल को युवाओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ साथ खेलकूद के बढ़ावा का सशक्त माध्यम है. जिसमें अनुशासन एवं आपसी भाईचारा को मजबूती मिलती है. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी मो शमीम अंसारी, नजारत उपसमाहर्ता रवि प्रकाश, बिहार राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, कुश्ती संयोजक विकास कुमार, संजय कुमार सिंह, अवधेश प्रसाद, गौरीशंकर, दीपक कुमार सिंह सहित अन्य ने भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. निर्णायक आशुतोष सिंह, भोरिक सिंह यादव कैमूर, प्रिंस पांडेय, विजय कुमार पटना, संजीव झा समस्तीपुर जबकि तकनीकी पदाधिकारी के रूप में सुजीत कुमार, सुशील कुमार सिंह, शिवानी सिंह, यशपाल कुमार सिंह, विनय पंडित, प्रमोद कुमार, रूपनारायण, सुनील कुमार सिंह, किशोर कुणाल, अमित गिरि, कुमार कौशलेंद्र, मधुसूदन कुमार, खुर्शीद आलम, अकमल अजादानी सहित अन्य थे. देर शाम तक तीन आयु वर्ग में हुए रोमांचक कुश्ती में बिहार केशरी 80 किलो ग्राम के लिए अजय यादव रोहतास, जफरुल्ला आलम बेतिया सेमीफाइनल में पहुंचे. वही बिहार कुमार के लिए 66 से 79 किलो में सचिन कुमार पटना , युवराज यादव समस्तीपुर, गोपाल यादव नवादा एवं ओमप्रकाश यादव गोपालगंज सेमीफाइनल में पहुंचे. जबकि बिहार किशोर के लिए 65 किलो वजन से नीचे आयु वर्ग में सुमंत कुमार बेतिया , राममूर्ति मोतिहारी, राहुल यादव सारण एवं मुलायम कैमूर सेमीफाइनल में पहुंचे. प्रतियोगिता में सभी प्रमंडल के लगभग एक सौ पहलवानों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

