छपरा. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के 28वें दिन शनिवार की शाम बॉलीवुड के सुपर स्टार गायक अंकित तिवारी की लाइव प्रस्तुति ने मेला परिसर के माहौल को रोमांच और सुरों से भर दिया. अंकित तिवारी के लोकप्रिय गीतों, जैसे सुन रहा है न तू… और आग का दरिया… ने श्रोताओं और उपस्थित अतिथियों को देर तक थिरकने पर मजबूर कर दिया. सिंगर अंकित तिवारी के स्टेज में एंट्री लेते ही सामने ग्राउंड में बैठे उनके फैंस खुशी से झूम उठे. इसके बाद, जैसे ही उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म आशिकी 2 के गानों का राग छेड़ा, सभी फैंस दिल थाम कर उनकी जादुई आवाज में डूब गये. इस अवसर पर सारण प्रमंडल के कई अधिकारी भी उपस्थित थे. अंकित तिवारी फिल्मी जगत के सुपर स्टार सिंगर हैं. उन्होंने आशिकी 2, सनम तेरी कसम, आमिर खान की पीके मूवी, एक विलेन, सिंघम रिटर्न्स, बागी 2, रुस्तम, रॉकी हैंडसम जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में एक से बढ़कर एक गाने गाकर अपने फैंस के दिलों में अपनी जगह बनायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

