27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजरंग दल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, वैश्य महासभा ने किया बंद का आह्वान

छपरा : जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी बाजार-रायपुरा बाइपास पथ पर पेट्रोल पंप के पास एक बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता सह सदर अस्पताल में कंप्यूटर ऑपरेटर की गोली मार सोमवार की रात हत्या कर दी गयी. मृतक पीयूष आनंद छपरा सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप […]

छपरा : जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी बाजार-रायपुरा बाइपास पथ पर पेट्रोल पंप के पास एक बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता सह सदर अस्पताल में कंप्यूटर ऑपरेटर की गोली मार सोमवार की रात हत्या कर दी गयी. मृतक पीयूष आनंद छपरा सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थे. वह छपरा नगर थाना क्षेत्र के मौना मुहल्ले के निवासी अधिवक्ता सह भाजपा के स्थानीय नेता गंगोत्री प्रसाद के पुत्र थे. वहीं, वैश्य महासभा ने बंद का आह्वान किया है.

यह भी पढ़ें :सुशील मोदी ने लिखी ‘लालू लीला’, JP की जयंती पर गुरुवार को होगा लोकार्पण, …जानें क्या है पुस्तक में?

यह भी पढ़ें :पटना हाईकोर्ट ने खारिज की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार रात को करीब साढ़े आठ बजे अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पीयूष आनंद कहां जा रहे थे या कहां से आ रहे थे, यह पता नहीं चल पाया है. साथ ही हत्या के कारणों का भी पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और घटनास्थल से एक बाइक बरामद किया है. अपराधियों ने पीयूष को पीठ में गोली मारी है. हत्या जिस जगह पर की गयी है, वह काफी सुनसान इलाका है.

यह भी पढ़ें :कैमूर : पटवन विवाद में हत्या के बाद गांव में तनाव, मौके पर पहुंचे SDO पर हमला, गांव में पुलिस बल तैनात

यह भी पढ़ें :भारत में बम धमाकों के आरोपित आतंकी खुर्शीद के परिजनों को नेपाल सरकार ने दिये 10 लाख रुपये

आशंका जतायी गयी है कि अपराधी या तो छपरा से ही पीछा करते हुए गये होंगे या वापस लौटने के दौरान अपराधी वहीं से पीछे लगे होंगे, जहां से वह आ रहे थे. पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पीयूष आनंद बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता थे. साथ ही वह पिछले चुनाव में छपरा नगर निगम में वार्ड संख्या-35 से वार्ड पार्षद के पद के लिए चुनाव भी लड़ चुके थे. इस घटना के कारण लोगों में खलबली मच गयी है.

यह भी पढ़ें :समस्तीपुर : नशे में घर में घुस कर की बेटी से छेड़खानी, लोगों ने सिर मुड़ा कर घुमाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें