छपरा : बिहार में सारण डीएम के आवास में गुरुवार को तड़के एक अजगर घुस आया. सुरक्षाकर्मियों की नजर अजगर पर उस वक्त पड़ी जब आवास के मुख्य गेट के नजदीक एक पेड़ पर चढ़ रहा था. सुरक्षाकर्मियों की आहट से अजगर पेड़ पर काफी ऊंचाई पर जाकर बैठ गया. थोड़ी ही देर में इस विशाल अजगर को देखने के लिये लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. मुख्य मार्ग से जा रहे लोगों में इस अजगर को एक नजर देखने की होड़ मची रही. इस दौरान सड़क पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही. सड़क जाम को बढ़ता देख आवास में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने यातयात को सुचारू बनाया और भीड़ को भी नियंत्रित किया. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग के कर्मियों ने अजगर को पकड़ लिया.
लगभग 10 फीट का अजगर सांप दिनभर लोगों के लिये चर्चा का विषय बना रहा. कुछ लोगों ने बताया कि यह अजगर काफी दिनों से भटक रहा था. जो पहले भी सुनसान इलाकों में देखा गया है. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि नदी का जलस्तर बढ़ने से यह अजगर निचले इलाके से होते हुए आवास में चला आया. चुकी आवास में काफी खुली जगह और पेड़ पौधे हैं जहां अजगर सुरक्षित स्थान ढूंढ रहा था. पेड़ से नीचे आते ही वहां मौजूद सारण एसपी के बॉडीगार्ड ने अजगर को अपने हाथों के दबोच लिया. सुरक्षाकर्मी की इस बहादुरी को देख लोग हतप्रभ रह गये.

