10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र अनुशासन में रहें और आगे बढ़ें: डीएम

छपरा (सदर) : डीएम सुब्रत कुमार सेन ने शहर स्थित हजरत साह पीर नजर अल्पसंख्यक बालक छात्रावास नबीगंज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आवासित छात्रों को जहां कई आवश्यक सुझाव दिये. वहीं जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारियों को छात्रावास की व्यवस्था और बेहतर करने का निर्देश दिया. छात्रावास में रह रहे छात्रों […]

छपरा (सदर) : डीएम सुब्रत कुमार सेन ने शहर स्थित हजरत साह पीर नजर अल्पसंख्यक बालक छात्रावास नबीगंज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आवासित छात्रों को जहां कई आवश्यक सुझाव दिये. वहीं जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारियों को छात्रावास की व्यवस्था और बेहतर करने का निर्देश दिया. छात्रावास में रह रहे छात्रों से बातचीत करते हुए डीएम श्री सेन ने अनुशासन में रहने और आगे बढ़ने की सलाह दी. साथ ही हर हाल में अनधिकृत रहने वाले छात्रों को छात्रावास से निकालने तथा मानदंडों को नजरअंदाज कर गैस सिलिंडर एवं हीटर जलाने पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ छात्रावास से बाहर करने की भी चेतावनी दी. निरीक्षण के दौरान डीएम श्री सेन ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पठन-पाठन पर विशेष ध्यान दे.

किसी के बहकावे में न आये. छात्रावास के नियमों का पालन करना तथा समय पर निर्धारित शुल्क प्रतिमाह तीन सौ रुपये एवं प्रति वर्ष पुन: नामांकन के नियम को लागू कराने में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस दौरान डीएम ने छात्रों को ईद के बाद स्वयं छात्रावास स्थित मेस के संचालन को शुरू करने का जहां निर्देश दिया. वहीं शौचलय, किचने, बरामद एवं परिसर में सफाई पर विशेष ध्यान देने पर जरूरत जतायी. पीएचडी को जहां छात्रावास स्थित चापाकल को ठीक करने का निर्देश दिया. वहीं विद्युत मरम्मति एवं अच्छा वोल्टेज के लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देशित किया. इस दौरान डीएम ने भवन के रंग-रोगन, मरम्मत, छात्रावास के ऊपरी तथा निचले सतह की गैलरी, मेस एवं मनोरंजन कक्ष में मारवल लगाने का निर्देश भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को दिया.

वहीं जिला उद्यान पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर परिसर में फलदार पौधों के लगाने का निर्देश जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को दिया. इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव तथा अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें