23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. गणित की परीक्षा में 1151 छात्र-छात्राएं रहे गायब

सारण में मैट्रिक की दूसरे दिन की भी परीक्षा बिल्कुल शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. मैथमेटिक्स की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग अलर्ट मोड में था

छपरा. सारण में मैट्रिक की दूसरे दिन की भी परीक्षा बिल्कुल शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. मैथमेटिक्स की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग अलर्ट मोड में था. उड़न दस्ता टीम हर आधे घंटे पर पहुंच रही थी. ऐसे में परीक्षार्थियों का नकल का कोई भी ट्रिक काम नहीं आया. केंद्र के बाहर से लेकर अंदर तक इतनी कड़ाई थी कि एक भी चीट पुर्जा अंदर नहीं जा पाया. लेट पहुंचने वालों के साथ भी अधिकारी कड़ाई से पेश आये. सभी जगह बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आदेशों के तहत परीक्षा होती दिखी. दोनों पाली की परीक्षा में कुल 1151 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

कई परीक्षार्थी पांच से 10 मिनट विलंब से पहुंचेदूसरे दिन की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र में इंट्री के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा लगातार लाउडस्पीकर से उद्घोषणा की जा रही थी. गांधी हाई स्कूल के पास उसके शिक्षक स्कूल के बाहर निकलकर माइक के माध्यम से उद्घोषणा कर रहे थे ताकि सभी परीक्षार्थी समय पर परीक्षा हॉल में प्रवेश कर पाये. शिक्षक यह कहते सुने गये की नौ बजे सुबह तक सभी को इट्री दी जायेगी. उसके बाद किसी की भी इट्री नहीं होगी. लेकिन शहर के कुछ केंद्रों पर निर्धारित समय पर गेट बंद होने के बाद भी कुछ परीक्षार्थी 5 से 10 मिनट की विलंब से परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचे. उनका कहना था कि पूरे शहर में जाम की समस्या है ऑटो वाले समय पर नहीं पहुंच पाए जिसकी वजह से विलंब हुई.

कई छात्रों से सौ प्रतिशत अंक लाने का किया दावा

दूसरे दिन की परीक्षा गणित विषय की थी ऐसे में सबको टेंशन था. जो पूरी साल पढ़ाई करके गए थे, उन्हें 100 में 100 लाने का टेंशन था, तो जो पूरी पढ़ाई नहीं किये थे, उन्हें केवल पास करने का टेंशन था. जो परीक्षार्थी मैथ की परीक्षा में शॉर्टकट तरीके से यानी ट्रिक मेथड से मैथ्स हल करने की बात सोच कर आये थे वह मन की बात मन में ही रह गयी. वह कामयाब नहीं हो पाये. कदाचार भी नहीं हुआ. परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित के प्रश्न परेशान करने वाले होते हैं, लेकिन पास कर जायेगे. किसी-किसी ने तो दावा किया कि 100 में 100 अंक आयेगे. परीक्षार्थी सरिताकुमारी, डोली कुमारी, अनन्या आदि ने दावा किया कि उन्हें 100 में 100 आयेंगे, जबकि श्वेता कुमारी, काजल कुमारी आदि ने कहा कि इतना तो जरूर है कि पास कर जायेंगे, क्योंकि ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का जवाब बन गया है.

उड़न दस्ता रहा एक्टिव

मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन सारण के 68 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा संपन्न हुई. चूंकी, दूसरे दिन मैथ की परीक्षा थी, इसलिए सभी अधिकारियों को हिदायत था कि वह केंद्रों का दौर लगातार करते रहें, ताकि किसी तरह की नकल की शिकायत नहीं आये. जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है और परीक्षा भवन के सामने और पीछे के परिसर का वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाया जा रहा है.

दूसरी पाली में अधिक रही छात्रों की संख्या

मैट्रिक की दूसरे दिन की परीक्षा में प्रथम पाली में 33060 परीक्षार्थी तो द्वितीय पाली में 33474 परीक्षार्थी शामिल हुए. इस तरह कुल उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 66534 रही. जबकि फॉर्म भरने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 67685 था इस तरह 1151 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. यानी इतने परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. सदर अनुमंडल में सर्वाधिक 925 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये.

जिले के सभी केदो पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा चल रही है. दूसरे दिन एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं किया गया. कहीं भी नकल नहीं हो रही है.

विद्यानंद ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारणB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel